मध्यप्रदेश में सैर सपाटे के लिये आ रहे हैं तो सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व, मढ़ाई आना ना भूले। यहां की शांति और वन्य जीवन आपको एक ऊर्जा और आनंद से भर देगा। होशंगाबाद ज़िले के इस टूरिस्ट स्पॉप पर बहुत भीड़ नहीं है। जैसे पचमढ़ी को सतपुड़ा की रानी कहा जाता है। मढ़ाई को सतपु़डा की राजकुमारी कहा जाता है। भोपाल से 130 किलोमीटर दूर मढ़ाई सतपुड़ा नेशनल पार्क का हिस्सा है। इस इको टूरिस्ट स्पॉट पर देनवा नदी और पहाड़ियों का नज़ार मन मोह लेता है। नदी के पार वन विभाग का गेस्ट हाऊस है। रिसॉर्ट ओर होटल हैं। जहां रहकर जिप्सी,हाथी जैसी सुुविधाओं के साथ डेढ़ किलोमीटर इलाके में फैले यहां के वन्य जीवन का नज़ारा आंखों में क़ैद किया जा सकता है। देखिये एमपी टूरिज़्म के इस टीज़र वीडियो मढ़ाई का यही दिलचस्प नज़ारा।