300 फैन्स ने शाहरूख़ का आइकॉनिक पोज़ से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड!

0
54

सिने प्रतिनिधि,इंदौर स्टूडियो। दुनिया भर में पठान का 18 जून को स्टार गोल्ड पर वर्ल्ड टीवी प्रीमियर होने जा रहा हैं। इससे पहले शाहरुख खान और यश राज फिल्म्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इस फिल्म के सम्मान में स्टार गोल्ड ने एक इतिहास भी रचा। मीडिया की मौजूदगी में 300 फैंस ने शाहरुख का आइकोनिक पोज किया और गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया। पोज़ को परफॉर्म करने की बेकरारी: आपको बता के दी 10 जून की कड़ी दोपहर में शाहरुख के घर के बाहर फैंस इस पोज़ को परफॉर्म करने के लिए बेकरार थे। धूप और प्यास की बेफिक्री के साथ जैसे जैसे दिन ढलता रहा ,फैंस में  उत्साह और बढ़ रहा था। फिर वो ऐतिहासिक पल आया जब 300 फैंस ने एक साथ किंग खान का आइकोनिक पोज़ करके गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। आपको बता दे कि फ़िल्म पठान का 18 जून को स्टार गोल्ड पर रात 8 बजे वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर होगा।

LEAVE A REPLY