कला प्रतिनिधि, इंदौर स्टूडियो। अभिनव कला समाज, इंदौर द्वारा आयोजित संगीत सभा में डॉ. श्रद्धा जगताप का शास्त्रीय गायन हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्जवलन शहर के वरिष्ठ कलाकार शशिकांत तांबे, डॉ रमेश तागड़े, श्रीमती रेखा वीरकर, सूर्यकांत वीरकर, सुभाष जगताप, अभिषेक गावड़े एवं अभिनव कला समाज़ के संयुक्त प्रधानमंत्री सत्यकाम शास्त्री द्वारा किया गया। संस्था के संयुक्त प्रधानमंत्री एवं वरिष्ठ गायक पं.सुनील मसूरकर ने स्वागत किया। ‘अहीर भैरव’ से गायन का शुभारंभ: डॉ. जगताप ने राग ‘अहीर भैरव’ अपना गायन प्रांरभ किया। इसमें विलंबित एकताल में बंदिश “रसिया म्हारा” एवं त्रिताल मध्यलय में बंदिश “अलबेला सजन आयो री” प्रस्तुत की। इसके बाद “मार डाला नजरिया मिलाइके” दादरा प्रस्तुत कर श्रोताओं की दाद बटोरी। कार्यक्रम का समापन भैरवी में एक भजन से किया। चिंतेश पाटीदार ने तबले, रोहित अग्निहोत्री ने हार्मोनियम पर और सजल तायवाड़े ने वायलिन पर उत्तम संगत की। सभा का संचालन डॉ. शिल्पा मसूरकर ने किया।