आलोक शुक्ला राही पब्लिकेशन के लेखन पुरस्कार से सम्मानित

0
5

कला प्रतिनिधि, इंदौर स्टूडियो। राही पब्लिकेशन द्वारा स्पॉट लाइट नेशनल अवार्ड के तहत 2025 का भारतीय लेखन सम्मान, वरिष्ठ रंगकर्मी, लेखक और निर्देशक आलोक शुक्ला को प्रदान किया गया। कार्यक्रम नई दिल्ली के वी के कृष्ण मेनन हॉल में आयोजित हुआ। इस सम्मान को AAFT विश्वविद्यालय के कुलपति, मारवाह स्टूडियो के चेयरमैन संदीप मारवाह ने प्रदान किया। कार्यक्रम में लेखक इंद्रजीत शर्मा, स्पॉटलाइट के MD जय सिंह, राही पब्लिकेशन के MD और मारवाह स्टूडियो के ब्रॉडकास्टिंग डायरेक्टर सुशील भारती, सुश्री विभा शर्मा और सुश्री तनेजा भी मौजूद थे। इसके पूर्व आपको इंडिया नेटबुक्स नाट्य रत्न सम्मान और सीनियर फेलोशिप अवॉर्ड प्राप्त हो चुके हैं। चार दशकों से लेखन एवं रंगकर्म: बता दें कि आलोक शुक्ला पिछले करीब चार दशकों से लेखन एवं रंगकर्म कर रहे हैँ। इस दौरान आपने 46 नाटकों के करीब 600 शोज किए, एक दर्जन नाटकों के निर्देशन के साथ 14 मंच नाटकों और 6 रेडियो नाटकों, 22 कहानियों और सैकड़ों कविताओं का लेखन किया है। आलोक शुक्ला का सबसे पहला नाट्य संग्रह 2021 राही पब्लिकेशन से “ख्वाबों के सात रंग” आया था, उन दिनों वे गंभीर रूप से बीमार थे। इसके बाद उनके दो नाट्य संग्रह ‘पंचरंग’ एवं ‘अजीब दास्तां’ और एक  रंग संस्मरण “एक रंगकर्मी की यात्रा” इंडिया नेटबुक्स से तथा एक काव्य संग्रह “अफ़सोस की ख़बर” ज्ञानमुद्रा प्रकाशन से आया। आगे पढ़िये – पुणे के कवि अविनाश संगोलेकर को वसंत राशिनकर स्मृति सम्मान – https://indorestudio.com/avinash-sangolekar-ko-samman/

LEAVE A REPLY