कला प्रतिनिधि, इंदौर स्टूडियो। जयपुर के ख्यात लेखक और निर्देशक अशोक राही को विश्व रंगमंच दिवस पर देवेंद्र तिरखा अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक और हरियाणा इंस्टीट्यूट ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के साझा आयोजन में वाइस चांसलर प्रोफेसर राजवीर सिंह ने श्री राही को सम्मानित किया। उन्हें स्मृति चिन्ह के साथ ही ग्यारह हज़ार रुपये की राशि भी प्रदान की गई। हीपा अवॉर्ड एक सुखद अनुभूति: अशोक जी ने कहा, रोहतक हीपा अवार्ड सेरेमनी में शिरकत करना मेरे लिये एक सुखद अनुभव रहा। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर राजबीर सिंह जी की नाटकों के प्रति समझ और रंगकर्मियों को विश्वविद्यालय में आकर काम करने का आमंत्रण अभिभूत करने वाला था। आनंददाई क्षण था जब हमने राजबीर सिंह जी को अपना नाटक ‘विष्णुगुप्त चाणक्य’ भेंट किया। आपको बता दें, अशोक जी बीते 45 सालों से रंगकर्म से जुड़े हैं। उन्हें पिछले साल ही राजस्थान संगीत नाटक का अकादमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उनके लिखे नाटक – खेजड़ी की बेटी, रंगीली भागमती, चंपाकली का राम रुपया, विष्णु गुप्त चाणक्य के अनेक मंचन हो चुके हैं।समारोह में रंगकर्मियों का अभिनंदन: इस आयोजन में रजत सिंह, इदरीस मलिक, सुनील चौहान, महेश वशिष्ठ और रविंद्रजीत सिंह चन्नी, बलवंत ठाकुर और जतिंदर बराड़ का भी अभिनंदन किया गया। ये सभी कलाकार भी रंगमंच के क्षेत्र में अपनी तरह से विशिष्ट काम कर रहे हैं। समारोह में रोहतक जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर हरीश कुमार, छात्र कल्याण निदेशक डॉक्टर जगबीर राठी,और हीपा अवार्ड के सूत्रधार और मशहूर रंगकर्मी विश्व दीपक तिरखा मौजूद थे। https://indorestudio.com/