इंदौर स्टुडियो डॉट कॉम।
ले तिरंगा हाथों में जय भारत मां हम गाते हैं
भारत के शहीदों की गाथा अमर सुनाते हैं
आज़ादी की धुन में मिलकर कदम बढ़ाते हैं
वंदे मातरम् वंदे मातरम् वंदे मातरम् …
लेखक,पत्रकार शकील अख़्तर के लिखे इस गीत का इंदौर के वाइस ओवर आर्टिस्ट प्रभाकर मोरे ने एक नया वीडियो बनाया है। 15 अगस्त 2018 को जारी हुआ इस गीत का ये दूसरा वीडियो है। इससे पहले इस गीत का वीडियो जाने पहचाने वीडियो एडिटर हर्षवर्धन व्यास बना चुके हैं। जिसे आज़ादी के इतिहास गीत के नाम से यू ट्यूब पर सर्च किया जा सकता है। ख़ास बात यह भी है कि इस बार यह गीत इंदौर प्रेस क्लब में झंडावंदन के दौरान बजाया गया। एक साल पहले इस गीत को केलिफोर्निया में अप्रवासी भारतीयों ने आज़ादी के जश्न के दिन गाया था।
दिलचस्प बात ये है कि शकील अख़्तर ने इंदौर के समाचार पत्र ‘नईदुनिया’ के एक टेलीविज़न कार्यक्रम के लिए यह गीत 1998 में लिखा था। इन दिनों देश के प्रमुख न्यूज़ चैनल इंडिया टीवी से सम्बद्ध शकील अख़्तर तब ‘नईदुनिया’ में अपनी सेवाएं दे रहे थे। उन्होंने तत्कालीन संपादक अभय छजलानी के मार्गदर्शन में ’नईदुनिया कम्युनिकेशन’ के लिए कुछ टीवी कार्यक्रमों का निर्माण किया था। उसी दौर में सुशील जौहरी के निर्देशन में बने टीवी प्रोग्राम के लिए उन्होंने इस गीत की रचना की थी। शकील के मुताबिक, नईदुनिया की लाइब्रेरी में आज़ादी की नज़्मे और आज़ादी का इतिहास के अध्ययन के दौरान उन्हें इस गीत का विचार आया था।
इंदौर के कलाकारों का निर्माण में योगदान : इस गीत के निमार्ण में मध्यप्रदेश,इंदौर के ही कलाकारों का योगदान है। इस गीत की धुन दिलीप बोस ने बनाई है और इसमें इंदौर के ही गायकों प्रकाश पारनेकर, दिलीप बोस ने मुख्य रूप से आवाज़ दी है। इस गीत को इंदौर में ही रिकॉडिस्ट पीटर जमरा ने रिकॉर्ड किया था।