बाल कलाकारों ने दी ‘रंग संगीत’ की मनभावन प्रस्तुति

0
336

कला प्रतिनिधि, इंदौर स्टूडियो। इंदौर में ‘जश्न ए रंग’ के तहत 50 प्रतिभाशाली बच्चों ने रंग और लोक संगीत का मनभावन कार्यक्रम प्रस्तुत किया। बड़ी बात ये थी कि इन बच्चों में महेश दृष्टिहीन विद्यालय की छात्राओं ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में  ‘द इंडियन डांसिंग कॉप’ के नाम से मशहूर रंजीत सिंह शामिल हुए। युवा रंगकर्मी शिवा कुंदेर ने इस कार्यक्रम का समन्वयन किया। शिवा पिछले कुछ समय से इंदौर के युवाओं में अपनी रंग सक्रियता से एक नया जोश भरने की कोशिश कर रहे हैं।अभिनव कला समाज के मंच पर प्रस्तुति: यह कार्यक्रम अभिनव कला समाज के सहयोग से, आर्ट ऑन क्लिक और माँ सुधा हुनरशाला ने मिलकर आयोजित किया। समन्वयक शिवा कुन्देर ने कहा, यह कार्यक्रम युवा पीढ़ी को लोक एवं सांस्कृतिक परम्पराओं से जोड़ने के मकसद से किया गया। इसमें हमें स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल जी का भी उत्साह बढ़ाने वाला सहयोग मिला। नाट्य गीतों के साथ लोक संगीत: प्रस्तुति में बीवी कारंत, हबीब तनवीर, संजय उपाध्याय और देवेन्द्र अहिरवार के नाट्य गीतों के साथ ही छत्तीसगढ़ के कर्मा गीत, बुन्देलखण्ड के ऋतु गीतों को शामिल किया गया। मुख्य प्रशिक्षण हरिनारायण चढ़ार ने दिया। सहायक प्रजीत साकेत रहे। कार्यक्रम में तबले और ढोलक पर संगत प्रिंस कुमार ने दी।
कार्यक्रम के प्रतिभागी कलाकारों के नाम: गायक कलाकारों में क्रमश: निशा कबीरपंथी, साक्षी राठौर, संगीता जमरे, अंतिम बाला पोरवाल, रोशनी अहिरवार, रक्षा जोगी, प्रेरणा जोगी, हिमानी कुशवाहा, पिंकी बारेला, पायल चंदेल, कला धरवा,  मुनमुन शाह, अलीशा खान, हर्षिता पाराशर, दीपांशी खरजे, समीक्षा बुनकर, सुरभी राजपूत, खुशबू भारिया, हर्षिता चौधरी, करुणा प्रजापति, मनीषा लोहार, नम्रता चौहान, दुर्गा उईके, मनीषा खपेल, शानू चौधरी, भूरी चढ़ार, मुस्कान रजक अश्विनी, नंदिनी विश्वकर्मा, काजल राठौर, महक गौर रमिला बघेल, मीना ओसवाल, आलिया पटेल, अनिमेश साहू, अभिषेक तिवारी, ऐलिश गोरे, सिद्धार्थ विश्वकर्मा, कोमल मालवीय, निखिल धवानी, सक्षम, विकास चौधरी, विवेक, अमन, प्रयाग , अभिजीत, आदित्य, यशवंत, मुस्कान यादव, साक्षी गोड़ा, नितिन यादव और राजुल अग्रवाल रहे। आगे पढ़िये – 

उज्जैन में 25 बाल कलाकारों ने किया ‘एक कुत्ते की मौत’ का मंचन

LEAVE A REPLY