कला प्रतिनिधि,इंदौर स्टूडियो। इंदौर प्रेस क्लब परिसर में मौूजूद सूत्रधार के ‘कविता कोना’ में इस बार बालकवि बैरागी की कविता का पोस्टर लगाया गया। इस अवसर पर एक बार फिर उनकी ओजस्वी आवाज़ गूँजी। पोस्टर का विमोचन बाल कवि जी के छोटे भाई विष्णु बैरागी और दिलीप सिंह राठौर ने किया। सूत्रधार द्वारा आयोजित इंदौर प्रेस क्लब के परिसर में कविता कोना का यह चौबीसवां कविता पोस्टर कार्यक्रम रहा। यह कार्यक्रम 21 अक्टूबर शनिवार को संपन्न हुआ।
सुनाये गये कवि से जुड़े संस्मरण: कार्यक्रम में शामिल बाल कवि की कविता को उन्हीं के ओजस्वी स्वर में सुनाया भी गया। छोटे भाई विष्णु बैरागी ने बाल कवि के बहुत से संस्मरण सुनाए। बाल कवि के घनिष्ठ मित्र एडवोकेट बीएल.पावेचा, कीर्ति राणा, ईश्वरी रावल ने भी बाल कवि को याद किया, उनके संस्मरण सुनाए। वरिष्ठ कवि सरोजकुमार ने बाल कवि पर केंद्रित अपनी कविता सुनाई। कार्यक्रम में इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी जी, वीणा बैरागी,डॉ.शोभा जैन,श्री धर्मेंद्र रावल,डॉ.आभा होल्कर, एसएन.पंचोली, एस.जे.पंजाबी, ललित भाटी,भुवनेश दशोत्तर तथा चकोर चतुर्वेदी भी मौजूद थे। आगे देखिये –