कला प्रतिनिधि, इंदौर स्टूडियो। ‘सीधी रंगमंच’ इन्द्रवती नाट्य समिति द्वारा 30 दिवसीय प्रस्तुति परक बाल नाट्य कार्यशाला बैजनाथ सभागार में चल रही है। कार्यशाला में महाकवि भास रचित नाटक ‘कर्णभारम’ की तैयारी जारी है।नाटक की प्रस्तुति शीघ्र: नाटक की प्रस्तुति शीघ्र ही होगी। नाटक का निर्देशन शहर के युवा रंग निर्देशक द्वय रोशनी प्रसाद मिश्र एवं नीरज कुंदेर कर रहे हैं। मंच प्रबंधन रजनीश जायसवाल तथा वस्त्र सज्जा प्रजीत द्वारा किया जा रहा है।
बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान: कार्यशाला में नाट्य अभ्यास के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु रंगमंचीय खेल, व्यायाम, योग, आवाज़ एवं संभाषण, अभिनय एवं आशु अभिनय, लोक संगीत एवं रंग संगीत का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यशाला का प्रायोजन आर्ट ऑन क्लिक तथा प्रबंधन एक्सट्रीम आर्ट एण्ड एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा किया गया है। विशेष सहयोग UCN MAS पब्लिक स्कूल सीधी का है। आगे पढ़िये –
https://indorestudio.com/desh-ke-har-school-aur-collage-me-dikhana-chahiye-omg-2/