सिने प्रतिनिधि,इंदौर स्टूडियो। कमांडो 3, दहाड़, गोलियां की रासलीला राम-लीला, मर्द को दर्द नहीं होता, घोस्ट स्टोरीज, दुरंगा, बधाई दो, हंटरर, डेथ इन द गुंज और दैट गर्ल इन येलो बूट्स। गुलशन देवैया की ये वो फ़िल्में हैं, जिन्हें प्रसाद भट्ट नाम के एक चित्रकार ने अपनी कार्टून कला का हिस्सा बनाया है। प्रसाद ने गुलशन के फ़िल्मी किरदारों के कैरिकैचर बनायें हैं। प्रसाद की इस कला से गुलशन अभीभूत हुए बिना नहीं रह सके। जब प्रसाद से हुई पहली मुलाक़ात: गुलशन ने बताया, जब प्रसाद मुझे मेरे किरदारों से जुड़े कैरिकैचर भेंट करने पहुँचे। तब मैंने उनका काम को देखा। वे मुझे बिना किसी शुल्क के ही अपने कैरिकैचर भेंट करने आए थे। मगर मैंने उनके प्रतिभाशाली काम को नि:शुल्क रूप से लेने से इनकार कर दिया। असल में मैं जानता हूँ कि किसी भी कला या काम में कितनी मेहनत लगती है। आज जब एआई और मशीन लर्निंग का ज़माना है, तब इस तरह के कलाकारों की अहमियत और भी बढ़ गई है। यही वजह रही कि मैंने उन्हें मानदेय देने के साथ उनके इस काम को हर तरह से समर्थन देने का भी फ़ैसला किया। सच में मैं उनके काम से बेहद खुश हूं। चूंकि इन किरदारों से मेरी यादें भी जुड़ी हैं। इसलिये भी यह काम मेरे लिये बहुत मायने रखता है।
आपको बता दें, गुलशन हाल ही में फिल्म ‘8 एएम’ में नज़र आए थे। इस फिल्म में उनके साथ सैयामी खेर थीं। वह क्राइम थ्रिलर ‘दहाड़’ का भी एहम हिस्सा थे। इसमें उन्होंने देवीलाल सिंह नाम के एक पुलिस वाले की भूमिका निभाई है। गुलशन जल्द ही जान्हवी कपूर और मलयालम फिल्म स्टार रोशन मैथ्यू के साथ अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर ‘उलझ’ की शूटिंग शुरू करेंगे।