चितरंजन त्रिपाठी बने एनएसडी, दिल्ली के नये निदेशक

0
477

कला प्रतिनिधि, इंदौर स्टूडियो। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा को अपना नया स्थायी निदेशक मिल गया है। अनुभवी अभिनेता, निर्देशक, लेखक और संगीतकार चितरंजन त्रिपाठी एनएसडी के नये निदेशक नियुक्त किये गये हैं। एनएसडी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुलसचिव प्रदीप कुमार मोहंती ने यह जानकारी दी। श्री त्रिपाठी की नियुक्ति से पहले एनएसडी में प्रो. (डॉ.) रमेश चंद्र गौड़, बतौर कार्यवाहक निदेशक अपनी सेवाएं देते रहे हैं। वे पहले की तरह ही इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के कलानिधि (आईजीएनसीए) में अपना दायित्व संभालते रहेंगे। अनुभवी चितरंजन एनएसडी के ग्रेजुएट: कुलसचिव श्री मोहंती ने कहा -‘ख़ुशी की बात ये है कि चितरंजन त्रिपाठी, एनएसडी के ग्रेजुएट हैं। पेशेवर रंगमंच और शिक्षण के विभिन्न विभागों में दक्ष हैं जो बतौर निदेशक ड्रामा स्कूल को अपनी अनुभवी सेवाएं देंगे। वे एक स्थायी निदेशक के रूप में ड्रामा स्कूल का प्रभार संभालेंगे। विश्वास है कि उनकी कमान में स्कूल नई ऊँचाइयों को छू सकेगा’। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एनएसडी, रंगमंडल के प्रमुख राजेश सिंह भी मौजूद थे।
( चितरंजन त्रिपाठी निर्देशित नाटक ‘ताजमहल का टेंडर’ का एक दृश्य )एनएसडी,दिल्ली के बारहवें निदेशक: आपको बता दें, चित्तरंजन त्रिपाठी एनएसडी के, 1996 बैच के स्नातक हैं। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के स्थायी निदेशक के रूप में श्री त्रिपाठी बाहरवें निदेशक होंगे। आप एनएसडी के नौवें ऐसे ग्रेजुएट भी हैं, जिन्होंने निदेशक का पद भार संभाला है। आपने 30 से अधिक नाटकों में अभिनय के साथ कई नाटकों का निर्देशन किया है, बहुत से नाटकों का संगीत दिया है। आपके सबसे लोकप्रिय नाटकों में ‘ताजमहल का टेंडर’ शामिल है। ‘ताजमहल का टेंडर’, ‘हमारे शहर के रोमियो जूलियट’ और ‘लड़ी नजरिया’ को सर्वश्रेष्ठ नाटकों का पुरस्कार भी मिला है। परदे पर भी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन: रंगमंच के साथ टीवी, सिनेमा और वेब सिरीज़ में भी चितरंजन त्रिपाठी अपने अभिनय, निर्देशन के लिये समान रूप से सराहे जाते रहे हैं। आपने ZEE 5 के लिए “कोर्ट मार्शल” का निर्देशन किया है। इसी तरह लाइफ ओके, स्टार वन, जी स्माइल और दूरदर्शन के लिए विभिन्न टीवी श्रंखलाओं का निर्देशन किया है। आपकी लघु फिल्म ‘कोर्ट रूम नौटंकी’ को आईएफएफआई, गोवा में भारतीय पैनोरमा वर्ग में प्रदर्शित किया गया था। इसी तरह आपकी फीचर फिल्म ‘धौली एक्सप्रेस’ (उड़िया) ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित कई राज्य पुरस्कार जीते हैं। इस फिल्म के लिए चितरंजन त्रिपाठी को सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ पार्श्‍व गायक का पुरस्कार भी मिल चुका है। श्री त्रिपाठी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, वे अपने कार्यकाल के दौरान ड्रामा स्कूल को हर संभव तरीके से बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। आगे पढ़िये – 

दर्शकों की ख़ामोशी तब ही टूटी, जब ख़त्म हुआ नाटक -‘कोई और रास्ता’

LEAVE A REPLY