सिनेमा क्लब में ‘बेबीज़ डे आउट’ देखकर ख़ुश हुए बच्चे

0
225

नीरज कुंदेर, इंदौर स्टूडियो। सीधी के बाल सिनेमा क्लब में इस बार हॉलीवुड की मशहूर कॉमेडी फिल्म ‘बेबीज डे आउट’ का प्रदर्शन किया गया। इस फ़िल्म को देखकर बच्चे बेहद ख़ुश हुए। बार-बार हँस-हँसकर वे तालियां बजाते रहे।इस फ़िल्म का प्रदर्शन सिनेमा क्लब द्वारा किया गया। साझा सहयोग इंद्रवती नाट्य समिति, यूसीएन मास पब्लिक स्कूल, ट्रांसफ्रेम और आर्ट ऑन क्लिक का रहा। क्लब में हर रविवार बच्चों के लिये मनोरंजक और ज्ञानवर्धक फिल्में दिखाई जा रही हैं। इन फ़िल्मों के दर्शकों में स्कूल के विद्यार्थियों के साथ-साथ सीधी नगर के बच्चे भी शामिल हो रहे हैं।एक साल के बच्चे की कहानी: ‘बेबीज डे आउट’ फिल्म एक छोटे से बच्चे की एक दिन की यात्रा को दिखाती है, जो सिर्फ़ एक साल का है। तीन आदमी उस बच्चे का अपहरण कर लेते हैं लेकिन वो बच्चा उनकी नाक में दम कर देता है। बच्चा एक कहानी की किताब जो वो हमेशा से देखता आया है उसमें बने चित्रों को बाहर की दुनिया में देखता है और उसी किताब की कहानी के अनुसार, पूरे शहर में घूमता हुआ अंत में अपने घर आ जाता है। साथ ही उसका अपहरण करने वाले तीनो लोगों को पुलिस के हवाले भी करा देता है।बच्चे तो बच्चे बड़े भी हँसे जमकर: एक साल के बच्चे द्वारा ये सब करने में बहुत सारी हास्य परिस्थियाँ उत्पन्न होती हैं, जिन्हें देखकर बड़े और बच्चे सभी का हँसने पर मजबूर हो जाते हैं। मगर इसी बहाने बच्चों को शिक्षा का महत्व समझ में आया। यह भी कि आखिर कहानियों का बालमन पर कितना असर होता है। शिष्टाचार और जंक फूड पर हुई चर्चा: इस फ़िल्म के बाद, यूसीएन मास स्कूल के निदेशक सूर्य प्रकाश सिंह ने सभी बच्चों से सामान्य शिष्टाचार के बारे में बातें की और साथ ही जंक फ़ूड से होने वाली समस्याओं के बारे में बताया। उन्होंने यह भी कहा कि अच्छे सिनेमा का बेहतर असर भी होता है। मनोरंजन के साथ ही हम बहुत कुछ सीखते हैं। प्रदर्शन के दौरान अखिलेश चतुर्वेदी, प्रवीण सिंह, रोशन अवधिया के साथ कुछ बच्चों के अभिभावक भी शामिल हुए। प्रतिक्रिया लिखये और आगे पढ़िये जबलपुर से यह ख़ास रिपोर्ट –

बुंदेली में ‘न्याय का घेरा’ का मंचन, 35 कलाकारों की बड़ी प्रस्तुति

LEAVE A REPLY