कला प्रतिनिधि, इंदौर स्टूडियो। ‘ध्यान लगाने से हम किसी भी कला को साध सकते हैं’। यह बात डॉ.अनूप मिश्रा ने कही। वे इंजी सीधी में आयोजित बाल नाट्य कार्यशाला के शुभारंभ समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ इंजी.आरबी सिंह भी बतौर अतिथि मौजूद थे। UCN मास पब्लिक स्कूल में कार्यशाला: यह कार्यशाला सीधी के UCN मास पब्लिक स्कूल में चल रही है। इन्द्रवती नाट्य समिति सीधी के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यशाला आयोजित की गई है। एक जून से शुरू हुई यह निशुल्क कार्यशाला 25 जून तक चलेगी। 1 जून से यह निशुल्क कार्यशाला चल रही है जो 25 जून तक जारी रहेगी। कार्यशाला में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ छत्तीसगढ़, राजा मान सिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय ग्वालियर मध्यप्रदेश, संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली एवं किलकारी बाल भवन पटना बिहार से प्रशिक्षित विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कुंदेर ने बताया कार्यशाला का उद्देश्य: आरंभ में इन्द्रवती नाट्य समिति के निदेशक नीरज कुंदेर ने कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। तदुपरांत अतिथियों , प्रशिक्षकों और प्रतिभागियों के बीच परिचय का सिलसिला चला। कार्यक्रम में इंजीनियर आरबी. सिंह. ने आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि बाल मन कोरे काग़ज़ की तरह होता है, जिसमें कोई भी रंग भरे जा सकते हैं।
आगे बढ़ रही सीधी की प्रतिभाएं: डॉ. अनूप मिश्र ने कहा कि सीधी की प्रतिभाएं अनवरत आगे बढ़ रही हैं। आशा है कि आने वाले समय में सीधी की कलाएं और कलाकार वैश्विक पहचान बनाने में सफल होंगे। इस अवसर पर मृगेंद्र सिंह, सूर्यप्रकाश सिंह, रजनीश कुमार जायसवाल, प्रजीत कुमार साकेत, भूपेंद्र पटेल, मानिंद शेर अली खान एवं अतिथि प्रशिक्षक सैंटी कुमार, संटू कुमार, चिंटू कुमार भी मौजूद थे। https://indorestudio.com/