संगीत में शोध के लिये डॉ. गावड़े को गुणीजन सम्मान

0
590

कला प्रतिनिधि,इंदौर स्टूडियो। डॉ विवेक गावड़े को अहिल्योत्सव समिति द्वारा 2023 के लिए गुणीजन सम्मान प्रदान किया गया है। स्थानीय रविन्द्र नाट्य गृह में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें यह सम्मान उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ ने प्रदान किया। डॉ. गावड़े को यह सम्मान, संगीत को लेकर लिखी गई उनकी शोधपूर्ण पुस्तक “संगीत और स्वास्थ्य” और उससे जुड़े प्रयोगों के लिये दिया गया है। इस अवसर पर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, लोक संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर,काबीना मंत्री तुलसी सिलावट,महापौर पुष्यमित्र भार्गव और सांसद शंकर लालवानी और अशोक डागा मौजूद थे। कार्यक्रम में विनिता धर्म द्वारा डॉ विवेक गावड़े की संगीतिक यात्रा के बारे में विस्तार से बताया गया। आगे पढ़िये –

रावण का पुतला जलाने से क्या होगा, श्री राम का चरित्र अपनाना ज़रूरी

LEAVE A REPLY