संगीतमय एकल नाटक “भक्त आनंद” का सफल मंचन

0
45

कला प्रतिनिधि, इंदौर स्टूडियो। इन्द्रवती नाट्य समिति, सीधी के नये संगीतमय एकल नाटक “भक्त आनंद” का हनुमान मंदिर टिकरी में मंचन किया गया। नाटक को बड़ी संख्या में दर्शकों ने देखा। नाटक के बाद सृजन मिश्र भजन और शास्रीय संगीत राग जोग का गायन ने श्रोताओं का दिल जीत लिया।नाटक में प्रभावशाली संगीत का प्रयोग: नाटक में अभिनय और संगीत, सृजन मिश्र का रहा। उन्हें दर्शकों की सराहना मिली। अभिनय के साथ उनके संगीत को भी दर्शकों ने पसंद किया। नाटक का लेखन एवं निर्देशन रोशनी प्रसाद मिश्र ने किया है। प्रकाश संचालन रजनीश जायसवाल का रहा, वहीं संगीत पर तबला वादन श्लोक तिवारी तथा मजीरा वादन प्रजीत साकेत ने किया। प्रस्तुति प्रबंधन नीरज कुंदेर का रहा। मंच परे प्रशांत द्विवेदी और रूपेश मिश्र ने सहयोग किया। नाटक से पूर्व रमाशंकर गुप्ता और भगवान दीन गुप्ता ने भजन की प्रस्तुति दिया।भागवत कथा के सातवें दिन प्रस्तुति: असल में “समस्त परौहा परिवार” द्वारा हनुमान मंदिर टिकरी में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। इसके सातवें दिवस की शाम नाटक मंचन किया गया। मंच संचालन एवं सम्पूर्ण आयोजन का संयोजन करुणासिंधु परौहा ने किया। अन्त में करुणासिंधु परौहा ने सभी अतिथियों, कलाकारों और उपस्थित श्रोताओं दर्शकों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर तिलकराज सिंह, विनय मिश्र,चक्रधर द्विवेदी, रमाशंकर गुप्ता, शालिक द्विवेदी, श्रवण मिश्र, राकेश जायसवाल सहित कई गणमान्य नागरिक एवं दर्शक मौजूद रहे। आगे पढ़िये – कविता,संगीत,चित्रकला के साथ कवि चंद्रकांत देवताले की याद https://indorestudio.com/chandrakant-devtale-ki-yad/

LEAVE A REPLY