सिने प्रतिनिधि,इंदौर स्टुडियो। अपारशक्ति खुराना फिल्म ‘बर्लिन’ (Atul Sabharwal’s spy thriller ‘Berlin’) में साइन लैंग्वेज एक्सपर्ट की भूमिका निभायेंगे। यह एक संस्पेंस थ्रिलर फिल्म हैं। इसका निर्देशन अतुल सभरवाल करेंगे। खुराना अपने इस पहले प्रोजेक्ट को लेकर बेहद रोमांचित हैं। उन्होंने कहा, मुथे पूरा यकीन है उनकी यह भूमिका दर्शक पसंद करेंगे।
अपारशक्ति खुराना ने कहा, ‘बर्लिन’ एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसने मुझे उत्साह से भर दिया था। यह भूमिका एक अभिनेता के रूप में मेरे लिये चुनौतीपूर्ण है लेकिन ऐसी भूमिकाओं का मुझे हमेशा से इंतज़ार रहा है’। उन्होंने कहा,”अतुल सर न सिर्फ एक प्रतिबद्ध लेखक और निर्देशक हैं, बल्कि वे सैट पर अपनी तरह ही अभिनेताओं से भी पूरी ऊर्जा और उत्साह की उम्मीद रखते हैं। उनकी यह बात बहुत मायने भी रखती है’। आपको बता दें, फिल्म ‘बर्लिन’ के सह निर्माता ज़ी स्टूडियो, सभरवाल और मानव श्रीवास्तव हैं। फिल्म का निर्माण यिप्पी की ये मोशन पिक्चर्स के बैनर पर होगा।