फिल्म ‘गट्टू’ ने दिया मनोरंजन के साथ सच्चाई की संदेश

0
567

कला प्रतिनिधि, इंदौर स्टूडियो। सीधी सिनेमा क्लब में बाल फिल्म “गट्टू” दिखाई गई। चिल्ड्रन फ़िल्म सोसायटी इंडिया द्वारा निर्मित इस फ़िल्म का निर्देशन राजन खोसा ने किया है। संगीत संदेश शांडिल्य का है। गट्टू नाम के लड़के की कहानी: फिल्म की कहानी में गट्टू नाम का एक गरीब और उद्दंड लड़का है जिसे एक व्यक्ति उसके पिता से ख़रीद लेता है। वह उसके कबाड़खाने में काम करने लगता है।  इसी बीच उस शहर में काली पतंग चर्चा में रहती है, पर कौन उड़ाता है, पूरा शहर उस पतंग को काटना चाहता है, पर असफल रहता है।  ऐसे समय में गट्टू, बस्ती के बच्चों के साथ पतंगबाजी करने के लिए चोरी करता है लेकिन वो हर हाल में काली पतंग को काटने के लिए दृढ़ संकल्पित रहता है। ऐसा करने के लिये वह स्कूल की सबसे ऊंची इमारत में भेस बदलकर जाता है। ऐसा करने के लिये भी वह ड्रेस की चोरी करता है और पतंग काट देता है। काली पतंग को उडाने वाला  कोई और नहीं बल्कि स्कूल का प्रिसिंपल है। इस मामले में जब उसके साथियों को सज़ा मिलती है तो वह ख़ुद अपनी गलती स्वीकार कर लेता है। सच बता देता है। मनोरंजन के साथ शिक्षा देती फ़िल्म: राजन खोसा ने बहुत ही बढ़िया फिल्माया है जो बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ शिक्षा भी देती है। इसमें प्रमुख अभिनेता रहे मोहम्मद समद, नरेश कुमार भूरा और विजय श्रीवास्तव। फिल्म प्रदर्शन के बाद सूर्यप्रकाश सिंह, नीरज कुंदेर व रोशनी प्रसाद मिश्र ने बच्चों के साथ फिल्म को लेकर चर्चा की। नीरज कुंदेर ने कहा कि अगर मंज़िल पता हो तो हर रास्ता आसान हो जाता है, अंत में फिल्म के अभिनेता विजय श्रीवास्तव ने बच्चों के साथ वीडियो कॉल पर भी बात की। सीधी सिनेमा क्लब में शामिल संस्थानों में प्रमुख संस्थान हैं इन्द्रवती नाट्य समिति, UCN MAS पब्लिक स्कूल, ट्रांसफ्रेम और आर्ट ऑन क्लिक। इस अवसर पर जय देव सुंदरम उज्जैन, विद्यालय के संचालक, शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY