गाँधी जयंती पर भजन और क्रांति गीतों का कार्यक्रम

0
115

कला समाचार डेस्क,इंदौर स्टूडियो। सीधी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर इन्द्रवती नाट्य समिति द्वारा स्थानीय बैजनाथ सभागार में श्रृद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रांरभ में अतिथियों ने बापू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। भजनों के साथ क्रांति गीतों का गायन: कार्यक्रम में सृजन मिश्र ने ‘रघुपति राघव राजाराम’ और ‘वैष्णव जन तो तेने कहिये भजन प्रस्तुत किया। इसके बाद रोशनी प्रसाद मिश्र द्वारा लिखित नाटक “मथानी लुहार” और “बंका बैगा” के क्रान्ति गीतों का गायन किया गया। संयोजन रोशनी प्रसाद मिश्र और प्रजीत साकेत ने किया। अतिथियों ने रखे गाँधी जी के प्रेरक विचार: कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंजी. आर. बी.सिंह उपस्थित रहे। अध्यक्षता पूजा सिंह कुसराम, जिला पंचायत सदस्य ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में लवकेश गुप्ता, राजीव द्विवेदी,अजीत सिंह छुहिया एवं बृजेश चौधरी सम्मिलित हुये। कार्यक्रम नीरज कुंदेर के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों ने गांधी जी के विचारों को रखा और नवयुवकों को उनकी राह पर चलकर देश हित में कार्य करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में कला और साहित्य जगत के लोग भी शामिल हुए।

LEAVE A REPLY