गरबा डांस वर्कशॉप से होगा ‘इन्सपायर ग्रुप’ का शुभारंभ

0
137

कला प्रतिनिधि, इंदौर स्टूडियो। इंदौर के छत्रपति नगर ‘दि इन्सपायर ग्रुप’ का गठन किया गया है। मुख्य तौर पर यह महिलाओं का समूह है। इसमें सभी महिलाएं मिल-जुलकर समाज सेवा, ज़रूरी प्रशिक्षण के साथ ही संस्कृति से जुड़े कार्यक्रमों को संचालन करेंगी। पहला आयोजन गरबा  की वर्कशॉप से हो रहा है। वर्कशॉप में चेतन कौशल गरबा नृत्य का प्रशिक्षण देंगे। ग्रुप की संस्थापना से जुड़ी डॉ.प्रेरणा गर्ग ने बताया-‘ हमारा उद्देश्य अपने समूह के माध्यम से ‘अच्छी और सच्ची भावना’ वाली गतिविधियों को आगे बढ़ाना है। ख़ुशी और संतुष्टि का माहौल बनाना है’। नवरात्र पर नई लय,गति और ऊर्जा: डॉ.प्रेरणा ने कहा, ‘शुरूआत हम गरबा नृत्य के प्रशिक्षण से कर रहे हैं। ताकि नवरात्र के मौके पर एक नई लय, गति और ऊर्जा का संचार हो सके।सभी में बेहतर तालमेल बन सके’। मेकअप और पेंटिंग्स की वर्कशॉप्स: इसके बाद हम एक-दूसरे से जुड़ने और सीखने-सिखाने के उद्देश्य से मेकअप, रांगोली और पेंटिंग्स की वर्कशॉप्स आयोजित करेंगे। साथ ही ‘विशेष बच्चों’ की सेवा और निर्धन महिलाओं के रोज़गार से जुडी ट्रेनिंग क्लासेस लगाएंगे। डॉ.प्रेरणा ने कहा, ‘हमारी गतिविधियां भले कम हो, लेकर वो अच्छी और प्रेरक हों, यही हमारा उद्देश्य है। हमें शुरूआत से ही सभी का सहयोग मिल रहा है। यह उत्साह बढ़ाने वाली बात है’। आगे पढ़िये – 

कितनी दमदार है ऑस्कर के लिये भारत की मलयालम फ़िल्म ‘2018’

LEAVE A REPLY