गीता अग्रवाल शर्मा ने किया सीधी में ऑडिटोरियम का उद्घाटन

0
53

कला प्रतिनिधि, इंदौर स्टूडियो। सीधी सिनेमा क्लब के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन यूसीएन मास पब्लिक स्कूल में किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अभिनेत्री गीता अग्रवाल शर्मा थी। इसी अवसर पर नवनिर्मित अत्याधुनिक ऑडिटोरियम का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। इससे पहले उन्होंने 1 से 25 जून तक चले बाल नाट्य कार्यशाला के समापन कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। उनका नाटक देखा और बातचीत भी की। शुभारंभ में बच्चों ने किया योग प्रदर्शन : ऑडिटोरियम के उदघाटन कार्यक्रम के शुभारंभ में बच्चों ने योग का प्रदर्शन किया।  इसके पश्चात यूसीएन मास पुब्लिक स्कूल के निदेशक सूर्य प्रकाश सिंह द्वारा बच्चों के सलेबस से इतर छात्रों को दी गई अबेकस, भारतीय धर्म-संस्कृति, सामाजिक, राजनैतिक, वैज्ञानिक शिक्षा का प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया। बच्चों के ज्ञान और कौशल को देख कर वहाँ मौजूद हर दर्शक चकित था। इसके उपरांत अभिनेत्री गीता शर्मा की लघु चार फिल्मों का प्रदर्शन किया गया जो समाज, महिला और बच्चों से जुड़े मुद्दों पर आधारित थीं। फिल्मों को लोगों ने बड़ी गंभीरता के साथ देखा।फिल्मों पर गीता अग्रवाल से चर्चा: फिल्मों के प्रदर्शन के बाद अभिनेत्री गीता अग्रवाल शर्मा से विंध्य अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के निदेशक प्रवीण सिंह चौहान ने उनकी फिल्मों, अभिनय प्रक्रिया और सिनेमा व मानवीय भावनाओं पर चर्चा की। गीता शर्मा ने कहा कि अभिनय मेरे लिए केवल संवाद अदायगी मात्र नहीं है। हम लेखक के दिए शब्दों को तो बोल ही रहे होते हैं लेकिन हम उसमे कुछ और लेयर ऐड कर सकें तो वो उस सीन को और समृद्ध बनाता है। प्रमाण और सम्मान पत्र का वितरण: बातचीत के उपरांत प्रमाण पत्र और सम्मान पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान बच्चों ने मुख्य अतिथि को विभिन्न उपहार और अपने हाथों से बने कार्ड्स दिए। सीधी सिनेमा क्लब, इंद्रवती नाट्य समिति तथा यूसीएन मास पब्लिक स्कूल की तरफ से बाबूलाल कुंदेर, मनोज पाण्डे और सूर्य प्रकाश सिंह ने मुख्य अतिथि को सम्मान पत्र तथा मोमेंटों भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन नीरज कुंदेर ने किया। प्रकाश और ध्वनि व्यवस्था रजनीश जायसवाल और प्रजीत साकेत ने की।‘नमस्कार जी नमस्कार’ का मंचन: एक दिन पहले गीता जी ने 25 दिवसीय नाट्य कार्यशाला के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत नाटक ‘नमस्कार जी नमस्कार’ को देखा। नाटक की प्रस्तुति के पश्चात दर्शक दीर्घा में मौजूद हर एक व्यक्ति की आँखों में आँसू थे। नाटक का लेखन ज्योति परिहार और निर्देशन संटू गुप्ता एवं सैंटी विश्वकर्मा ने किया। रोशनी प्रसाद मिश्रा की परिकल्पना: कार्यशाला की परिकल्पना रोशनी प्रसाद मिश्रा की रही। कार्यशाला की रूपरेखा सूर्य प्रकाश सिंह बघेल ने बनाई। कार्यशाला के निदेशक नीरज कुन्देर थे। नाटक के सहायक निर्देशक चिंटू कुमार हैं जिन्होंने संगीत का संचालन भी किया। प्रकाश परिकल्पना रजनीश जायसवाल, वस्त्र विन्यास प्रजीत कुमार साकेत, रूप सज्जा आराध्य सेठ, प्रस्तुति प्रबंधन रुचि सिंह बघेल, प्रस्तुति सहयोग सेजल सिंह, काजल पांडे, कोमल पांडे, फोटोग्राफी विडियोग्राफी निर्भय द्विवेदी, डिजाइन एवं डॉक्युमेंटेशन प्रवीण सिंह का रहा। बच्चों के साथ समय बिताकर मिली ख़ुशी: नाटक के बाद गीता जी ने बच्चों और उनके माता-पिता से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सीधी आकर और बच्चों के साथ समय बिता कर उन्हें बहुत अच्छा लगा। उनका कहना था कि ऐसा कम देखने को मिलता है कि बच्चों को नाटक, सिनेमा जैसे विषयों से रूबरू कराया जाये और अविभावक इसके लिये आसानी से अनुमति भी दें। उन्होंने कहा कि हर अविभावक ने कार्यशाला के हर एक बच्चे को अपने घर से भोजन बनाकर खिलाया है। इसलिए ये सारे बच्चे आप लोगों के ही हैं और इनके विकास के लिए सबको मिलकर ऐसे ही काम करना है। इन कलाकारों ने किया अभिनय: रिया मिश्रा ​​​​​​दिव्यन्श पांडे, स्नेहा सिंह, ​​शिव सिंह, यशी सिंह, रिचा मिश्रा, समरथ पांडे,आदित्य जैसवाल, नैतिक मिश्रा, अथर्व सिंह, प्रखर श्रीवास्तव, आयुष तिवारी, सुयश धर द्विवेदी, अभिराज द्विवेदी, ऋषभ तिवारी, ​​​​​​​देव हर्षित सिंह चौहान, आर्यन डहेरिया, शुभ जयसवाल, आर्यन सिंह, शिवांगी चतुर्वेदी, अमृता लक्ष्मी, आरध्या सिंह, आकांक्षा माझी ,श्रेयांशी शुक्ला, कंचन साहू , लक्ष्य गुप्ता, आकांक्षा साहू , अदिति पांडे, आर्या गुप्ता, पीयूष सिंह बघेल, अभिनय कुन्देर, ​​​​​​​प्रथम पांडे, अनुभूति कुन्देर, सारिका निगम, सूरज साहू, देवश्य सिंह, कान्हा मिश्रा, हरिद्यांश गुप्ता, अमर विश्वकर्मा, ​​​​​​स्मलेश पांडे, श्रेस्ठ बघेल, ​​​​​​उत्कर्ष मिश्रा, अमरीश विश्वकर्मा, अतुल्ल्य सिंह, पलक पांडे। आगे पढ़िये – फिर लौटा एक बाल नाट्य शिविर – https://indorestudio.com/fir-lauta-waqt-ki-dhund-me-gum/

LEAVE A REPLY