ग्वालियर के सचिन मुजुमदार को ‘प्राउड इंडिया रत्न अवार्ड’

0
108

कला प्रतिनिधि, इंदौर स्टूडियो। ग्वालियर के प्रयोगधर्मी फ़िल्मकार, लेखक, निर्देशक सचिन मुजुमदार को ऑनलाइन सर्वे में प्राउड इंडिया रत्न अवार्ड के लिए चुना गया है। उन्हें ये अवार्ड फिल्मों के माध्यम से समाज में जागरूकता लाने के लिए किये जा रहे प्रयासों के मद्देनज़र दिया गया है। कार्यक्रम का आयोजन पुणे की संस्था जेजे क्रॉउन्स ने सरकार के एम एस एम ई विभाग के सहयोग से आयोजित किया। बता दें कि सचिन मुजुमदार ने कॉरपोरेट जगत की नौकरी छोड़कर कला के क्षेत्र में प्रवेश किया था। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ नाटकों का लेखन किया। उनके मंचन से ग्वालियर के रंगमंच को नई ताज़गी दी। इसके बाद आपने 2009 से अपनी शॉर्ट फिल्मों के निर्माण का सिलसिला शुरू किया। आपने प्रशासन के साथ मिलकर जन-जागरूकता की दृष्टि से अब तक 50 से अधिक फिल्मों का निर्माण किया है। मतदान जागरूकता, यातायात एवं सड़क सुरक्षा, स्वच्छ भारत, पर्यटन विकास, नशामुक्ति, मानव तस्करी आदि इन फिल्मों के विषय रहे। आपके द्वारा निर्मित फिल्में कई फिल्म समारोह में चयनित एवं पुरुस्कृत हो चुकी है। उनकी बनाई गई संस्था ‘सृजन सारथी’ साहित्य एवं कला के लिये निरंतर काम कर रही हैं। सृजन सारथी संस्था अब तक 6 पुस्तकों का प्रकाशन कर चुकी है। अगले साल उनकी यह संस्था 25 साल पूरे कर लेगी। सचिन हाल ही में यशराज फिल्म्स के बैनर की वेब सीरीज में केरला से शूटिंग करके लौटे हैं। https://indorestudio.com/

LEAVE A REPLY