ग्वालियर, इंदौर स्टुडियो डॉट कॉम। नाट्य संस्था प्रतिशोध ने शहर में सात दिवसीय थिएटर वर्कशॉप की शुरूआत की है। इसमें 80 से ज़्यादा युवा कलाकार हिस्सा ले रहे हैं। कलाकारों को चार समूहों में बांटा गया है। इस वर्कशाप में थिएटर प्रशिक्षण से जुड़ी कुछ ज़रूरी बातें सिखाई जाएंगी।
इसके बाद चुने गए कलाकारों के साथ एक नाटक को तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही एक फिल्म के लिए भी कलाकारों का चयन होगा। शिविर का संचालन और प्रबंधन प्रदीप कुशवाह, रोहित सिंह विमल,विभू शिवहरे,कपिल त्रिपाठी, रीतेश त्यागी और रोहित सिंह राजावत कर रहे है।।