कैसा रहा 5 बहरूपियों का ‘चेखव’ अवतार

0
413

(ग्वालियर से अजय जैन, इंदौर स्टुडियो डॉट कॉम)। ग्वालियर के चैंबर ऑफ कॉमर्स में अंतोन चेखव की तीन कहानियों का मंचन किया गया। तीनों ही नाटक 20-20 मिनट की अवधि के थे। तीनों ही नाटकों में शहर के जाने पहचाने रंगमंच के कलाकारों अरुण कांटे, मनीष दुबे, गीतांजलि गिरवाल, सचिन मुजुमदार ने सराहनीय अभिनय किया। तीनों ही नाटकों का निर्देशन अयाज़ खान ने किया। वे खुद भी सूत्रधार से लेकर कलाकार की भूमिका में नज़र आए।

नाटक में कलाकारों के बेहतरीन अभिनय के साथ वेशभूषा,मेकअप,लाइटिंग जैसी खूबियों ने भी इसे एक यादगार प्रस्तुति बना दिया। एक अच्छी बात यह भी रही कि इन तीनों ही नाटकों का मंचन शहर की तीन नाट्य संस्थाओं परिवर्तन समूह,मास्क मैजिक और रंगभूमि संस्था ने मिलकर किया। इस तरह की कोशिशें अगर और भी हो तो शहर में रंगकर्म को मज़बूत और नई दिशा मिल सकी है। अच्छी बात यह है कि इन प्रस्तुतियों के माध्यम से शहर के पांच अच्छे कलाकार मंच पर सशक्त अभिनय और समझ के साथ मंच पर दिखे।नाटक की कहानियां संवेदनाएं जगाने वाली थीं। चेखव रूस के एक महान साहित्यकार हैं। उनकी कहानियों के मंचन देश और दुनिया में होते ही रहते हैं। मंचन के लिये चुनी गई तीनों ही कहानियों क्रमश: बैंक मैनेजर,गिफ्ट और खेल एकदम अलग थी। जीवंत मंचन की वजह से तीनों ही कहानियों के किरदार अपनी अलग दुनिया में ले जाने में कामयाब रहे।इन नाटकों के साथ ही नवनीत कौशल की ग़ज़लों का भी कार्यक्रम हुआ जिसे सुनने वालों ने बेहद पसंद किया। उन्होंने संगीत रसिको को पसंदीदा ग़ज़लें सुनाईं। जाने पहचाने कवि अतुल अजनबी ने किया।

LEAVE A REPLY