इंदौर में ‘स्वर निनाद’ की अनूठी संगीत प्रस्तुति ‘तूफ़ान मेल’

0
6

कला प्रतिनिधि, इंदौर स्टूडियो। इंदौर में ‘स्वर निनाद’ ने हाल ही में अनूठा संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में 24 गायक और गायिकाओं ने 58 सिने गीतों को आवाज़ दी। करीब 3 घंटे का यह कार्यक्रम यादों की एक रील की तरह था। यह संगीत कार्यक्रम गायिका सपना केकरे के निर्देशन में प्रस्तुत किया गया। सात भागों में विभाजित कार्यक्रम: इस कार्यक्रम को 7 हिस्सों में बांटा गया था। पुराने दौर की गायिकाएं, राग पहाड़ी पर आधारित सदा बहार 7 गीत, विभिन्न गीत शैलियां (जैसे तराना, ठुमरी, भजन, गीत, ग़ज़ल, मुजरा और क़व्वाली), रोमेंटिक जोड़ियां, वेस्टर्न गीतों का प्रयोग (जैसे वॉल्ट्ज़, डिस्को, रॉक एन रोल,अरेबियन और जैज़) और कपूर खानदान को समर्पित ( पृथ्वीराज कपूर से रणवीर कपूर तक) के लिये भी एक स्लॉट था । तूफ़ान मेल से जवां मुहब्बत का सफ़र: कानन देवी का गाया गीत *दुनिया ये दुनिया तूफ़ान मेल* से शुरू हुआ यह सफ़र विभिन्न पड़ाओं से गुज़रता हुआ *जवां हैं मुहोब्बत* पर ख़त्म हुआ। इस सुरीले सफ़र में विद्या कीबे, प्रतिमा पेंढारकर ,पुष्पा वर्मा, उर्वशी वागळे, शुभदा जोशी, रविन्द्र मराठे, माया कोल्हेकर, आनंद कोल्हेकर,अंजली चौहान, सुप्रिया गीद, प्रिती कपाड़िया,सोनाली थालनेरकर,किरण सांखला, विनय रघुवंशी,सीमा भटनागर, प्रमोद रिसबुड, पवन कुमार, सुप्रीति चौधरी, नमिता वगदे, सुषमा अवधूत ,दिव्या मंडलोई ,स्मिता,अजय ऋषि और निकेतन सेठी ने शानदार प्रस्तुति दी। गीतों के ट्रैक्स की मिक्सिंग व एडिटिंग रवि सालके ने की रही। नीता दास और अभिषेक वेद ने कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन किया। रेल्वे प्लेटफॉर्म का दृश्य लाल हरि झंडी, व्हिसल, चाय-चाय की आवाज़ें, रेल्वे पर गूँजते अनाउंसमेंट, कही मूँगफली तो कही भजिये की पुड़िया भी मंच पर उपस्थित थी। कुल मिलाकर यह सफ़र बेहद सुरीला, रोमांचित था जो श्रोताओं को लंबे समय तक याद रहेगा। https://indorestudio.com/donate/

LEAVE A REPLY