जबलपुर में ‘विवेचना’ के रजत जयंति नाट्य समारोह की क्या होगी ख़ासियत ? मुंबई और दिल्ली के कौन-कौन से नाटक खेले जाएंगे ?

1
986
जबलपुर,19 सितम्बर 2018 (इंदौर स्टुडियो)। विवेचना रंगसमूह का राष्ट्रीय नाट्य समारोह इस बार नादिरा बब्बर, आशीष विद्यार्थी और कुमुद मिश्रा जैसे रंगमंच के प्रख्तात कलाकारों से सजेगा। संस्था का यह रजत जयंति वर्ष है। सात दिवसीय यह समारोह 1 अक्टूबर से शुरू होगा। इसमें कुल 7 नाटकों का हर दिन शाम को 7: 30 बजे से मंचन होगा। विवेचना के प्रमुख हिमांशु राय के मुताबिक, समारोह में दिल्ली और मुंबई के जाने-पहचाने रंग समूहों के चर्चित नाटक प्रस्तुत किये जाएंगे। इनमें ऐसे नाटक भी हैं जो विवेचना के मंच पर पहले भी मंचित हो चुके हैं और जिन्हें दर्शक आज भी याद करते हैं।

विवेचना के नाटक से होगी शुरूआत : राय ने कहा, समारोह में प्रस्तुत होने वाले हर नाटक की अपनी विशेषता है। पहले दिन यानी 1 अक्टूबर को विवेचना के कलाकार वसंत काशीकर निर्देशित नाटक ’महाब्राह्मण’ का मंचन करेंगे। यह नाटक अपनी कहानी और अभिनय की दृष्टि से लाजवाब है। दूसरे दिन होने वाला नाटक ’दयाशंकर की डायरी’ प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता आशीष विद्यार्थी के अभिनय से सजा है। दयाशंकर की डायरी नादिरा बब्बर का लिखा और निर्देशित नाटक है जो पिछले 20 वर्षों से दर्शकों के दिलों में छाया हुआ है। तीसरे दिन का नाटक प्रसिद्ध अभिनेता और नाटककार मानव कौल का नाटक ’प्रेम कबूतर’ है जिसे श्रीराम सेंटर दिल्ली के कलाकार प्रस्तुत करने वाले हैं। ये नाटक स्कूल कॉलेज के दिनों में जवान हो रहे लड़के-लड़कियों की प्रेम कहानी को एक सपने की तरह बयां करता है जिसमें पुराने जमाने की फिल्मों का भी पुट है।

‘तुगलक’ का होगा भव्य प्रदर्शन : चौथे दिन महान भारतीय नाटककार गिरीश कर्नाड का सदी का महान नाटक ’तुगलक’ मंचित होगा जिसकी भव्यता देखते ही बनती है। यह नाटक तुगलक के अभिनय, सैट के साथ ही निर्देशक प्रो.के माधवन की अद्भुत निर्देशकीय दृष्टि के लिए प्रसिद्ध है। प्रो. के माधवन विश्व के प्रसिद्ध नाट्य निर्देशकों में शुमार हैं। पांचवें दिन 5 अक्टूबर को नटरंग,जम्मू के  बच्चों का नाटक ’आप हमारे हैं कौन’ का मंचन करेंगे। बलवंत ठाकुुर के इस नाटक में 19 बाल कलाकार हिस्सा लेंगे। नाटक में बच्चे अपने शिक्षक, माता-पिता सभी से सवाल पूछते हैं कि आप हमारे हैं कौन ?इस नाटक जबलपुर में पहले भी मंचन हो चुका है।

धूम्रपान और बड़े मियां दीवाने: छठवें दिन प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता कुमुद मिश्रा, शुभ्रज्योति बराट और मुंबई के कलाकार नाटक- ‘धूम्रपान’ का मंचन करेंगे। इस नाटक को महेन्द्रा एक्सीलेंसी के कई अवार्ड मिले हैं। अपनी प्रस्तुति के लिहाज से यह एक मनोरंजक नाटक है। आधुनिक तकनीक और मंच व्यवस्था इसकी खूबी है। सातवें और अंतिम दिन इमरान राशिद के निर्देशन और अभिनय से सजा हास्य नाटक ’बड़े मियां दीवाने’ खेला जाएगा। हास्य उपन्यासकार शौकत थानवी के उपन्यास ’बुढभस’ पर आधारित इस नाटक के शो हमेशा हाउसफुल होते हैं। रजत नाट्य समारोह में तीन ऐसे नाटक पेश किये जा रहे हैं जो पिछले समारोह में हुए हैं। जबकि चार नए नाटक मंचित होंगे। इस अवसर पर पिछले 25 सालों की यात्रा पर एक फिल्म और प्रदर्शनी भी तैयार की जा रही है। यह समारोह तरंग प्रेक्षागृह में एमपी पावर मैनेजमेंट कं लि, केन्द्रीय क्रीड़ा और कला परिषद के सहयोग से आयोजित होगा।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY