18 दिवसीय फगुआ जोहार का बैजनाथ सभागार में हुआ समापन

0
162

कला प्रतिनिधि, इंदौर स्टूडियो। विंध्य की लोक परम्परा और संस्कृति को पुनर्जीवन प्रदान करने के उद्देश्य से 18 दिवसीय फगुआ जोहार “फाग महोत्सव” और होली मिलन का आयोजन किया गया। इसका बैजनाथ सभागार में समापन हुआ।  इस अवसर पर सम्पूर्ण विंध्य के लोक कलाकार और कला प्रेमी एकत्रित हुए। सभी ने एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर गले लगाया। समारोह में बघेलखंड में गाए जाने वाले तिनताला, उचटा, बुदेली और चौताला फाग का गायन लोक कलाकारों द्वारा किया गया। यह विशिष्ट आयोजन सीधी की अग्रणी नाट्य संस्था इन्द्रवती नाट्य समिति द्वारा किया गया।सद्भावना में कलाओं का योगदान: इस अवसर पर समिति के संरक्षक डॉ अनूप मिश्र ने कहा कि सामाजिक भाईचारा और प्रेम व्यवहार बनाए रखने के लिए लोक कलाएं उतनी ही ज़रूरी हैं जितना जीवन के लिए ऑक्सीजन। इसलिए हमें अपनी लोक संस्कृति और परम्परा के पुनर्जीवन देने के लिए सभी को आगे आना होगा। मिलकर काम करना होगा।  समाज सेवी विवेक सिंह चौहान ने कहा, इन्द्रवती नाट्य समिति के निदेशक नीरज कुंदेर और रोशनी प्रसाद द्वारा लोक कलाओं को बचाने का सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। इसके लिये दोनों ही कलाकार बधाई के पात्र हैं। फाग गायन के प्रस्तुतकर्ता कलाकार: मनिराज कोल, संस्कीरत मिश्र, छोटेलाल कोल, लालबहादुर साकेत, रामकुमार विश्वकर्मा, देवीदयाल केवट, रामसिरोमन विश्वकर्मा, राहुल कोल, बब्बू कोल, राजकुमार प्रजापति, सोनू रावत, मनबहोर रावत, शिवनाथ रावत, सूर्यभान कोल, विश्राम कोल, अशोक सिंह चौहान,राजकुमार सिंह परिहार, राजू पाण्डेय, रामप्रसाद कोल, संजय सिंह, मोले प्रसाद पनिका, रविराज सिंह, तेज बहादूर सिंह,चंद्रभान सिंह, रघुराज सिंह, उमापति पनिका, राजमन साहू, रंगदेव सिंह ने अद्भुत फाग गायन से कला प्रेमियों का मन मोह लिया।समारोह में शामिल अतिथिगण: महोत्सव में डॉ.अनूप मिश्र, विवेक सिंह चौहान, रंजना मिश्रा, अजीता द्विवेदी, डॉ.शिवशंकर मिश्र, विनय मिश्र ,जीवेंद्र चंदेल, मेनिका सिंह, बाबूलाल कुंदेर, रामनरेश सिंह चौहान,आरबी. सिंह, विनोद सिंह सेंगर, अमित सोनी, बद्री प्रसाद मिश्र, राजेंद्र प्रसाद मिश्र, कमलेश्वर पाण्डेय, राज कुमार सिंह परिहार,राजीव द्विवेदी, संजय सिंह, श्रवण मिश्र, अखिलेश चतुर्वेदी,राकेश जायसवाल, प्रवीण सिंह, नीरज कुंदेर,रोशनी प्रसाद मिश्र, रजनीश जायसवाल, प्रजीत साकेत, प्रकाश प्रजापति, निर्भय द्विवेदी, प्रहलाद मिश्र, रावेंद्र प्रजापति सहित कई कलाप्रेमी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY