रजनी रमण शर्मा, इंदौर स्टूडियो। सीनियर फोटोग्राफ़र कैलाश सोनी के छायाचित्रों ने अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफ़ी प्रतिस्पर्धा में एक बार फिर बाज़ी मारी है। श्री सोनी के छायाचित्रों को अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता ‘पीएसए चाइना’ (Photographic Society of America) में कई वर्गों में पुरस्कृत किया गया है। देवास,मध्यप्रदेश के निवासी कैलाश सोनी करीब 40 वर्षों से फोटोग्राफ़ी के क्षेत्र में सक्रिय हैं। आप कलाकुम्भ फोटोग्राफी क्लब के अध्यक्ष भी हैं।चाइल्ड-कलर वर्ग में 3 पुरस्कार: कैलाश सोनी को चाइल्ड-कलर वर्ग में उनके छायाचित्रों ‘अ परफ़ेक्ट कम्पैनियन’, ‘इंटिमेसी’ तथा ‘हैपीनेस’ को क्रमशः जीपीयू गोल्ड, सीका एचएम तथा जीपीयू एचएम पुरस्कार दिया गया।
‘योगा पोश्चर’ जजेज़ चॉइस अवार्ड: एक अन्य महत्वपूर्ण प्रतियोगिता ‘फोर्थ चाइना झेजियांग इंटरनेशनल फोटोग्राफिक एक्ज़िबिशन’ में फोटो जर्नलिज़्म स्पोर्ट्स वर्ग में उनके छायाचित्र ‘योगा पोश्चर’ को जजेस चॉइस अवॉर्ड तथा ‘शेपिंग हैंड्स’, ‘रीडिंग होली बुक’ तथा ‘बेबी बॉय’ को एक्सेप्टेंस मिला है।
डॉ.लिन्डा हेस ने देखी प्रदर्शनी: इस बीच कैलाश सोनी की चित्रकला प्रदर्शनी इंदौर कलाकुम्भ आर्ट गैलरी चल रही है। ख्यात लेखिका और अनुवादक डॉ. लिन्डा हेस इस प्रदर्शनी को देखने पहुँची। डॉ. लिन्डा हेस कबीर पर महत्वपूर्ण कार्य कर चुकीं हैं। उन्होंने कहा कि इन छायाचित्रों में अद्भुत संयोजन और संतुलन तो है ही, साथ ही एक उमंग भी महसूस होती है। उन्होंने यह भी कहा कि कैलाश सोनी जिस तरह से आज की पीढ़ी के साथ लगातार काम कर रहे हैं, वह महत्वपूर्ण एवं सराहनीय है।
हासिल किये 20 से अधिक पुरस्कार: आपको बता दें श्री कैलाश सोनी छायांकन के क्षेत्र का सिद्धहस्त नाम है। पिछले करीब 40 वर्षों से वे फोटोग्राफ़ी के क्षेत्र में सक्रिय हैं। समर्पित रूप से काम कर रहे हैं। आपको 20 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। उन्हें दुनिया के टॉप 70 कलाकारों में भी चुना जा चुका है। फोटो डिवीजन, फोटोग्राफिक सोसाइटी ऑफ अमेरिका, फेडरेशन ऑफ इंडियन फोटोग्राफी, इंडियन इंटरनेशनल फोटोग्राफी काउंसिल जैसी सम्माटनित संस्थानों ने उन्हें पुरस्कृत किया है। देश के अनेक पत्र पत्रिकाओं में आपके चित्र प्रकाशित होते रहे हैं।
आगे पढ़िये –