प्रभाकर मोरे इंदौर के जाने पहचाने आरजे और वाइस ओवर आर्टिस्ट है। ऐसे कलाकार जो रेडियो,फिल्म,रंगमंच और मीडिया के क्षेत्र में अपनी बेहतर पहचान बनाना चाहते हैं, उन्हें अपनी आवाज़ को बेहतर बनाने के लिये अभ्यास की ज़रूरत होती है। प्रभाकर अपने इस वीडियो में नये कलाकारों को यही खास टिप्स दे रहे हैं। अगर आप मनोरंजन या सूचना के क्षेत्र में अपने आपको स्थापित करना चाहते हैं, तो फिर ज़रूर इस वीडियो को देखिये, इसमें बताईं गईं कला गुरू प्रभाकर मोरे की सलाह का अनुसरण कीजिये और बन जाइये शानदार,साफ़ और एक अच्छी आवाज़ के मालिक। वीडियो पसंद आये तो शेयर कीजिये, सबक्राइब कीजिये। और हां अगर आप इंदौर स्टुडियो के इस कला गुरू से कुछ और जानकारिेयां पाना चाहते हैं, इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये कोई मागदर्शन चाहते हैं तो आप हमें great.prabhakar.more@gmail.com या indorestudio.com को ई मेल पर संदेश भेज सकते हैं।