कला प्रतिनिधि, इंदौर स्टूडियो। ‘मध्यप्रदेश के शिल्प कलाकार बेहद हुनरमंद हैं, मैं उनकी कला के हित में काम करना चाहती हूँ। ताकि यहां की शिल्प कला को और अधिक मान्यता मिले और पर्यटन को बढ़ावा भी। मेरा यह भी मानना है कि कारीगरों को उनका वाजिब हक़ मिलना ही चाहिए’। यह बात, मिस यूनिवर्स मध्यप्रदेश का खिताब अपने नाम दर्ज़ कराने वाली कोपल मंडलोई ने कही। वे स्टेट प्रेस क्लब, मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित ‘रूबरू’ कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रही थीं। इस कार्यक्रम में स्टेट प्रेस क्लब की तरफ से उनका सम्मान भी किया गया। सबसे पहले आत्म विश्वास का होना ज़रूरी: मिस ग्रैंड इंडिया, सुपर मॉडल की फाइनलिस्ट रह चुकी सुश्री मंडलोई ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए सबसे पहले भरपूर आत्म विश्वास ज़रूरी है। कुछ ना कुछ बात सभी में होती है, लेकिन खुद पर भरोसा होना चाहिए कि हां मैं यह कर सकती हूँ । उन्होंने कहा, ‘स्कूली पढ़ाई के दौरान ही मैंने सोच लिया था कि मुझे वह मुकाम हासिल करना है, जब आपके साइन, ऑटोग्राफ बन जाए’। हाल ही में जब उनके शिशु कुंज स्कूल में कुछ विद्यार्थियों ने उनके ऑटोग्राफ लिए तो वे उनके लिए संतोष के पल थे।चाहती थी प्रतिभा का पूरा उपयोग हो: कोपल ने सौंदर्य जगत में प्रवेश को लेकर भी अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि कथक सीखने, सस्टेनेबल फैशन जैसी विधाओं में विद्या अर्जित करने के बाद उनकी इच्छा ऐसी फील्ड में जाने की थी, जहां सभी प्रकार के टैलेंट का उपयोग हो। पिता विवेक मंडलोई, मां सोनिया मेहता मंडलोई एवं परिवार के पूरे समर्थन, ग्लैमान्ड के निखिल आनंद के सहयोग, लगातार ग्रूमिंग और ट्रेनिंग से उन्हें इस क्षेत्र में सफलता मिली। ब्यूटी इंडस्ट्री में पर्सनेल्टी की परख: कोपल मंडलोई एक सवाल के जवाब में कहा, ‘ब्यूटी इंडस्ट्री में सबसे ज़्यादा पर्सनैलिटी की परख होती है। अच्छी फिज़िक, फिटनेस के साथ मेंटल स्ट्रेंथ भी बहुत ज़रूरी है।। खाने-पीने में नियंत्रण से लेकर लगातार जागरूक रहना, खुद को अपडेट करते रहना ज़रूरी है। सुष्मिता सेन को आदर्श मानने वाली कोपल भविष्य में फिल्मों में अभिनय करने, फैशन जगत में भी अपना स्थान बनाना चाहती और ब्यूटी प्रतियोगिताओं में नाम कमाने की इच्छुक लड़कियों की प्रेरणा बनकर उनकी मदद भी करना चाहती है’।सम्मान पत्र एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत: कार्यक्रम में स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, रचना जौहरी, सोनाली यादव, मीना राणा शाह, विशाल ड्रबलानी, रवि चावला, सुदेश गुप्ता, संजय मेहता ने सुश्री कोपल का सम्मान पत्र, अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छों से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन संस्कृतिकर्मी पत्रकार आलोक बाजपेयी ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार शारदा मंडलोई, नागर ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष केदार रावल एवं सरला मेहता द्वारा प्रवीण खारीवाल, आलोक बाजपेयी और रवि चावला का सम्मान किया गया। आगे पढ़िये – किसने कहा, बैंड ऑफ ब्वॉयज़ के लिये संगीत, महादेव का आर्शीवाद! – https://indorestudio.com/band-of-boys-ke-liye-sangeet/