‘कविता कोना’ में अब तक लगे 22 प्रख्यात कवियों के कविता पोस्टर

0
128

ललित भाटी, इंदौर स्टूडियो। इंदौर के साहित्य जगत में ‘कविता कोना’ कार्यक्रम की विशिष्ट पहचान बन चुकी है। इस कार्यक्रम के तहत अब तक 22 ख्यातनाम कवियों की चुनिंदा रचनाओं के 22 पोस्टर लगाये जा चुके हैं। इस कार्यक्रम के संयोजक भी ‘सूत्रधार’ संस्था के प्रमुख श्री सत्यनारायण व्यास हैं। यह श्रंखला बीते अक्टूबर से जारी है। हर महीने के दूसरे और तीसरे शनिवार की शाम यह कार्यक्रम, स्थानीय इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित होता है। कविता कोना में अब तक शामिल कवि: ‘कविता कोना’ में अब तक जिन 22 महनीय कवियों को यादों में लाया गया है, उनमें शामिल रहे हैं – निराला जी, बच्चन जी, नीरज जी, भवानी प्रसाद मिश्र जी, सर्वेश्वर दयाल सक्सेना जी, श्रीनरेश मेहता जी, श्री कृष्ण सरल जी, कुमार अंबुज जी, गीतकार शैलेन्द्र जी, रामधारी सिंह दिनकर जी, हरीश निगम जी, अशोक सिंह जी, विनय विश्वास जी, वीरेंद्र मिश्र जी, चंद्रकांत देवताले जी, हबीब तनवीर जी, प्रो सरोज कुमार जी, नरहरी पटेल जी, राजकुमार कुंभज जी, चंद्रसेन विराट जी, रमेश मेहबूब जी, जितेंद्र चौहान जी और कुंवर नारायण जी। स्मृति में लाने का यह सिलसिला बना हुआ है। ख्यात लेखक के हाथों विमोचन: कविता के हर आयोजन में किसी सुप्रसिद्ध कलमकार से, कविता कोना के पोस्टर का विमोचन करवाया जाता है। इस विमोचन के बाद, प्रेस क्लब परिसर में ही, उपस्थित साहित्य प्रेमियों की मौजूदगी में, एक साहित्य गोष्ठी का भी आयोजन संपन्न होता है। इसमें सहभागिता करने वाले और लिखने, पढ़ने से सरोकार रखने वाले व्यक्ति, अपने द्वारा रचित या दूसरे किसी भी रचनाकार द्वारा लिखित कविता, गीत, गज़ल, लघुकथा आदि सुना सकते हैं। एक घंटे का होता है कार्यक्रम: यह कार्यक्रम निश्चित किये गये शनिवार को शाम ठीक 5 बजे से होता है। इस मनप्रिय आयोजन की अधिकतम समयावधि रहती है, एक घंटा। कार्यक्रम में अपनी बात कहने वाले महानुभाव, श्री व्यास जी द्वारा लाए गए एक छोटे माइक्रोफोन से, अपनी बात सामने रखते हैं। इस आनंद-सभा की समाप्ति, चाय के साथ हो जाती है। हर साहित्यप्रेमी का स्वागत: इस कार्यक्रम के द्वार, उस प्रत्येक साहित्य प्रेमी के लिए खुले हैं, जो भी इसमें आना चाहे। न किसी प्रकार का कोई शुल्क। न कोई बंधन। न ही पढ़ने और कहने की कोई अनिवार्यता। आप एक बेहतर श्रोता बनकर भी, सुनने का आनंद प्राप्त कर सकते हैं। जो भी रुचिकर नागरिक, इस प्रतिष्ठित आयोजन से, अपना संबंध बनाना चाहते हैं, उनको समुचित जानकारी श्री सत्यनारायण जी व्यास  द्वारा, यथासमय मोबाइल से दे दी जाती है। जो भी व्यक्ति, इस संस्था के आगामी उत्सवों से जुड़ना चाहते हों, वे श्री व्यास जी से मोबाइल नंबर 98275, 03834 पर संपर्क कर अतिरिक्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 2007 से सक्रिय संस्था ‘सूत्रधार’: सांस्कृतिक सरोकारों को समर्पित सामाजिक संस्था ‘सूत्रधार’ के संस्थापक श्री सत्यनारायण व्यास हैं। आप परमाणु ऊर्जा विभाग के एक सेवानिवृति वैज्ञानिक हैं। उन्होंने 2007 में इंदौर में इस संस्था की शुरूआत की। इस संस्था के माध्यम से वे इंदौर में साहित्य, कला और सिनेमा से जुडी कई विशिष्ट गतिविधियों को संचालित कर रहे है। बीते 16 सालों से सक्रिय इस संस्था ने 14 सितंबर 2023 तक, कुल 300 कार्यक्रम पूरे कर लिये हैं। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इस संस्था का साल भर का व्यस्त ‘कला कैलेंडर’ है। हर महीने कार्यक्रम होते रहते हैं। कुछ आयोजनों की तारीखें तय हैं। इसी तरह बीते साल से ‘कविता कोना’ का सिलसिला जारी है जो अब एक मिसाल कार्यक्रम बन चुका है। आगे पढ़िये –

LEAVE A REPLY