मुंबई,10 सितंबर 2018,इंदौर स्टुडियो डॉट कॉम। मुंबई के इस्लाम जिमखाना में शनिवार 9 सितंबर की शाम दिव्यांग लोगों की ज़िदंगी पर आधारित नाटक-‘म्यूट’ का मंचन किया गया। किरदार आर्ट अकादमी के इस नए नाटक का लेखन और निर्देशन इक़बाल नियाज़ी ने किया है। इस नाटक का संदेश ऐसा था जिसने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया। नाटक में सभी कलाकारों का अभिनय और तालमेल बेहतरीन था। ख़ास यह भी है कि इस नाटक का आयोजन मुंबई वर्ल्ड मेमन ऑर्गनाइज़ेशन की महिला विंग ने किया था। संगठन की चेयर पर्सन शबाना दरवेश और तसनीम मर्चेंट के अथक प्रयासों से यह शो कामयाब हो सका और इसे मेनन समाज की महिला दर्शकों ने देखा। इसकी सराहना की।
शकील अख़्तर के लिखे नाटक के थीम गीत से इस नाटक को संदेश को सहज समझा जा सकता है- ‘खिल जाए दिल किसी का ऐसी कोई बात करें /आओ हम सब मिल-जुलकर खुशियों की बरसात करें / इतने भी मजबूर नहीं हम ग़म का ना अहसास करें /आओ हम सब मिल-जुलकर खुशियों की बरसात करें ‘असल में यह माइम प्ले है। नाटक ऐसे दिव्यांग दोस्तों की कहानी है जो अपनी कमियों को भूलकर ज़रूरतमंद लोगों की बढ़-चढ़कर मदद करते हैं। साथ ही वे सामान्य तौर पर ज़िदंगी बिता रहे फिट और सक्षम लोगों को ऐसा करने की प्रेरणा देते हैं। नाटक के इसी संदेश और कलाकारों के बेहतरीन मूकानिभनय ने दर्शकों को अभिभूत कर दिया। उन्होंने मंचन के बाद खड़े होकर कलाकारों को सम्मान दिया। जमकर तालियां बजाईं।नाटक को डॉ.नाज़ ख़ान ने डिज़ाइन किया था। संगीत प्रियंका गजारिया ने तैयार किया है। नाटक में संजय,पृथ्वी,ज्योति,मीत,अजय,अर्चना,स्नेहा,रितिक,धीरज,अतुल और सखाराम ने अभिनय किया। इस अनूठे माइम प्ले में गीत-संगीत,ऑडियो-विजुअल का समन्वयन,मेकअप,कॉस्ट्यूम,हर चीज़ की दर्शकों ने सराहना की । (इनपुट,अतुल कुमार,मुंबई)