नई सिने मैगज़ीन ‘मुलाक़ातें’: मुलाक़ातें IIMC,दिल्ली के स्टुडेंट्स की आकर्षक फिल्म मैगज़ीन है। इसमें फिल्मी दुनिया के कई कलाकारों के इंटरव्यू दिलचस्प अंदाज़ में प्रस्तुत किये गये हैं। आप इस मैगज़ीन को नीचे दिये लिंक को क्लिक कर पढ़ सकते हैं। इस डिजिटल मैगज़ीन की कल्पना और संपादन राजप्रताप सिंह और उनके सहयोगियों ने किया है। राजप्रताप, भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली के पत्रकारिता विभाग में अध्ययनरत हैं। उनके संपादकीय सहयोगी भी IIMC के प्रतिभाशाली विद्यार्थी हैं। यह पत्रकारिता के विद्यार्थियों का पहला अभिनव प्रयास है। विश्वास है आपको यह प्रयास अच्छा लगेगा। आपकी प्रतिक्रियाओं का इंतज़ार रहेगा – संपादक, इंदौर स्टूडियो।
Mulakat magzine
नये कलाकारों के लिये उपयोगी: यह पत्रिका फिल्मी दुनिया में अवसर तलाश रहे कलाकारों के लिये भी उपयोगी और विशिष्ट है। पत्रिका के साक्षात्कारों से पता चलता है कि नये कलाकारों को सिने क्षेत्र में कदम रखने के लिये किन बातों का ध्यान रखना चाहिए या फिर बॉलीवुड में महिलाओं की स्थिति कैसी है। साक्षात्कार में शामिल सभी कलाकारों ने अपने अच्छे और बुरे दोनों तरह के अनुभवों को साझा किया है।
ये है पत्रिका की संपादकीय टीम:
संपादक – राजप्रताप सिंह / उप संपादक – कपिल शुक्ला, अवनीश चौधरी, आर्यन आदर्श / कॉपी एडिटर – अजय साह, राजप्रताप सिंह, राम सिंह / सवांददाता – किशन सिंह, अभयजीत यादव, राजप्रताप सिंह, अवनीश चौधरी, राम सिंह / सहायक लेखक – कपिल शुक्ला, डेविड कुमार शर्मा, रोहित कुमार, आशु तोष चौबे / प्रूफ रीडर – अजय साह / डिजाइनर – राम सिंह / फाइनल प्रूफ रीडर – डॉ. आदित्य कुमार मिश्रा, अकादमिक-सह-शिक्षण सहयोगी, भारतीय जन सचांर संस्थान। नीचे दिये गये लिंक को क्लिक कीजिये और पढ़िये ये मैग़ज़ीन।
Mulakat magzine