जावेद खान,इंदौर स्टूडियो। दिल्ली में 15 अक्टूबर से शुरू हो रही ‘नक्षत्र’ ग्रुप आर्ट प्रदर्शनी में इंदौर के चित्रकार शफ़ीक़ अहमद भी आमंत्रित किये गये हैं। वे कीलों से अनूठी कला कृतियाँ बनाते हैं। यह बहुत अलग तरह का काम है। शफ़ीक़ हाश्मी ने प्रदर्शनी में शामिल किये जाने पर ख़ुशी ज़ाहिर की है। उन्होंने कहा, इंदौर चित्र कला के क्षेत्र में अपना विशिष्ट स्थान रखता है। मैं भी इस परंपरा को अपनी तरह से आगे बढ़ाने का काम करता रहूंगा। नक्षत्र प्रदर्शनी का शुभारंभ देश के दिग्गज चित्रकार 15 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे करेंगे। आम लोगों के लिये यह प्रदर्शनी 16 से 20 अक्टूबर 2022 तक जारी रहेगी। प्रदर्शनी में चित्रकला की विभिन्न विधाओं से जुड़े देश भर के करीब 50 आर्टिस्ट हिस्सा ले रहे हैं। प्रदर्शनी का आयोजन ऑल इंडिया फाइन आर्ट्स सोसायटी #AIFACS ने किया है।