सीधी के दो दिवसीय नाट्य उत्सव में नाटक ‘डोनेट मी’ ने दर्शकों को जमकर हँसाया

0
168

इंदौर स्टूडियो,कला प्रतिनिधि। सीधी में 51 दिवसीय निःशुल्क आवासीय राष्ट्रीय नाट्य कार्यशाला के पहले के चरण के समापन पर दो दिवसीय नाट्य उत्सव का आयोजन हुआ। उत्सव के दूसरे दिन शिव नारायण कुंदेर द्वारा लिखित व निर्देशित नाटक “डोनेट मी” का शानदार मंचन हुआ जिसे देख दर्शक लोटपोट हो गए। इस हास्य प्रस्तुति ने दर्शकों को जमकर हँसाया। नाटक की कहानी बैंक में घटित होती है। बैंक में नाटक के पात्र आते हैं। किसी को किसी की समस्या से कोई लेना-देना नही होता, सब अपने में मस्त रहते हैं । तभी बैंक लूटने के लिये कुछ लुटेरे पहुंचते हैं । इस दौरान प्रेमी- प्रेमिकाओं की मुलाकात हो जाती है। इसके साथ ही नाटक एक नया मोड़ ले लेता है।
कलाकारों का प्रशंसनीय अभिनय: नाटक में कलाकारों ने प्रशंसनीय अभिनय किया। इनमें राजेश विश्नोई,अवनीश कुमार, शुभम भारती, ऋषि,जगमीत वंडर,आकाश वर्मा, पंकज पुरोहित,योजन दत्त,कमल,सुमन सौरभ,अनुराग कुमार,साहिल खान और विष्णु कुमार शामिल रहे। मंच परे वस्त्र सज्जा प्रजीत साकेत एवं प्रकाश सज्जा रजनीश जायसवाल का था। प्रायोजन आर्ट ऑन क्लिक ने किया था, प्रबंधन रंगपटल परफार्मिंग आर्ट सोसायटी का था।आयोजन इंद्रवती नाट्य समिति सीधी एवं एक्सट्रीम आर्ट एण्ड एजुकेशनल सोसायटी सीधी मध्यप्रदेश ने किया। विशेष सहयोग नीरज कुंदेर,प्रवीण सिंह चौहान,संतोष रावत,सत्यम कुंदेर का रहा। मंच संचालन रोशनी प्रसाद मिश्र ने किया।

LEAVE A REPLY