अहमद ख़ान, सिने प्रतिनिधि। फिल्मी दुनिया में उन अभिनेताओं की लिस्ट लंबी होती जा रही है जो निगेटिव भूमिकायें निभाने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। नायकों को उनके निगेटिव अवतारों में दर्शकों ने भी पसंद किया है। इस लिस्ट में शाहरूख़ ख़ान,अक्षय कुमार,अजय देवगन,संजय दत्त और सैफ़ अली ख़ान से लेकर अमिताभ बच्चन जैसे नायकों के नाम पहले से ही शामिल हैं। इस परंपरा में कई और नाम जुड़ते जा रहे हैं। पिछले साल भी ऐसी फ़िल्में आईं जिनमें अभिनेता निगेटिव किरदार निभाते नज़र आये। आइये डालते हैं उनपर एक नज़र। ऋतिक रोशन – विक्रम वेधा: ‘सुपर 30’ के बाद ऋतिक रोशन का नया अवतार ‘विक्रम वेधा’ में देखने को मिला। यह एक तमिल फ़िल्म का रीमेक था। तमिल वर्शन में विजय सेतुपति को बेहद पसंद किया गया था। मगर हिंदी रीमेक में ऋतिक अपने किरदार में नई बारीकियों को जोड़ने में सफल रहे। फिल्म में वे डी-ग्लैम्ड लुक में नज़र आये। विक्रम वेधा की कहानी विक्रम बेताल की पौराणिक कथा से प्रेरित रही। इसका ट्रीटमेंट एक्शन-थ्रिलर के तौर पर रखा गया था। फिल्म में सैफ़ अली ख़ान ने भी काम किया है।
जॉन अब्राहम – एक विलेन रिटर्न्स: एक पागल टैक्सी वाला जो अपने बॉयफ्रेंड को डंप किये जाने पर लड़कियों को मार रहा है, अब ऐसा कोई टैक्सी ड्राइवर जो जॉन अब्राहम जैसा हैंडसम हो, उससे कौन नफरत करना चाहेगा। लेकिन उन्होंने मानसिक बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति की भूमिका निभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यह पहली बार नहीं है जब जॉन एक निगेटिव किरदार निभा रहे हैं, वे पहले भी इस तरह के निगेटिव रोल में नज़र आते रहे हैं।
कार्तिक आर्यन – फ्रेडी: कार्तिक आर्यन ज्यादातर चंचल, मजाकिया और चुलबुली भूमिकाएं निभाने के लिए जाने जाते हैं। मगर फ्रेडी फ़िल्म में कार्तिक आर्यन एक अंतर्मुखी की भूमिका निभाते हैं, जो प्यार के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है। कार्तिक ने इस फिल्म में अपनी पुरानी इमेज को मात दी है। फ़िल्म में वे एक अलग तरह के अवतार में दिखाई देते हैं। एक अभिनेता के रूप में वे अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय देते हैं।
अपारशक्ति खुराना – धोखा राउंड डी कॉर्नर: अपारशक्ति को दर्शकों ने हमेशा पॉज़िटिव और दिल के करीब महूसस होने वाले किरदारों में देखा है, ऐसे किरदार जिनमें एक एक फील गुड एलीमेंट है। मिसाल के लिये दंगल में एक प्यार करने वाला भाई या स्त्री में एक मज़ेदार दोस्त। लेकिन धोखा राउंड डी कॉर्नर, एक ऐसी फिल्म रही, जिसमें उन्होंने गियर बदला और उन्होंने एक निगेटिव भूमिका अदा की। फिल्म में वे एक टेरेरिस्ट बने हैं। कमाल की बात ये है कि उन्हें इस भूमिका में सराहना मिली, अच्छी समीक्षाएँ लिखी गई।
सिकंदर खेर – मोनिका ओ माय डार्लिंग: इस मल्टी लेयर क्रिमिनल ड्रामा में सिकंदर खेर चमकने में कामयाब रहे। निशिकांत अधिकारी का किरदार निभा रहे सिकंदर सूटेड लुक में हैंडसम लग रहे थे। वेब सीरीज़ आर्या 1 और 2 में एक ग्रे किरदार निभाने के लिए पहले से ही अपना हाथ आज़माने के बाद, अभिनेता ने एक निगेटिव किरदार निभाने का एक अलग संस्करण आज़माया। ज़ाहिर है कि सिकंदर अलग तरह की भूमिकाओं के साथ प्रयोग करने को तैयार है।
विजय वर्मा – डार्लिंग्स: डार्लिंग्स में हमज़ा तो हो सकता है, लेकिन उसके बिना बदरू की जिंदगी कैसी होगी, इसकी हमने कल्पना भी नहीं की होगी। हमज़ा को एक चेहरा देने के लिए, उद्योग के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक, विजय वर्मा को पूरा श्रेय जाता है। उस अभिनेता ने न केवल हमज़ा को एक किरदार के रूप में अमर बना दिया, बल्कि अपने अभिनय से सभी को प्रभावित भी किया।