कला प्रतिनिधि, इंदौर स्टूडियो। ड्रामाटर्जी आर्ट्स एंड कल्चर सोसाइटी दिल्ली और ईशान म्यूजिक कॉलेज नोएडा द्वारा आयोजित ‘पांचवे नोएडा रंग महोत्सव’ में 45 नाटकों के मंचन के साथ ही 35 नुक्कड़ नाटक भी खेले गये। इसके अलावा नृत्य और संगीत की दस-दस प्रस्तुतियां भी अलग से दी गईं। महोत्सव का आयोजन का आयोजन 5 फरवरी से 9 फरवरी 2025 तक स्थानीय ईशान म्यूजिक कॉलेज में हुआ। इसमें करीब 5 हज़ार कलाकारों ने हिस्सा लिया। 10 राज्यों के कलाकार हुए शामिल: आयोजक संस्था के सुनील चौहान की दी गई जानकारी के अनुसार, महोत्सव में दस राज्यों के कलाकार समूह शामिल हुए। इनमें दिल्ली, उतरप्रदेश, बंगाल, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार और झारखण्ड राज्य शामिल हैं। आयोजन में मारवाह स्टूडियो के चेयरमैन और AAFT के चांसलर संदीप मारवाह, भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता मनोज सिंह टाइगर, फिल्म अभिनेता विजय रजोरिया और राज शर्मा सहित थिएटर के बड़े नाम मौजूद थे। साथ ही राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, दिल्ली के अनिल शर्मा, राजेश बहल, कंचन उज्जल आदि भी सम्मिलित हुए।
आयोजन में स्कूली बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण: आयोजन में जेपी पब्लिक स्कूल, नोएडा के बच्चों ने भी हिस्सा लिया। बच्चों की बातचीत रंग-विशेषज्ञों से हुई। बातचीत का यह सत्र स्कूली बच्चों के लिये शैक्षणिक भ्रमण की तरह रहा। बच्चों के साथ आए शिक्षकों ने बताया कि “नाटक और बातचीत सत्र से बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिला। महोत्सव में कॉलेज थिएटर सोसाइटीज़ और प्रोफेशनल थिएटर ग्रुप्स ने जमकर हिस्सा लिया और बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं। महोत्सव में वरिष्ठ रंगकर्मी आलोक शुक्ला के नाट्य संग्रह ‘अजीब दास्तां’ का लोकार्पण भी किया गया। आगे पढ़िये – दिल्ली में 21 फरवरी से ‘इशारा अंतरराष्ट्रीय कठपुतली महोत्सव’ https://indorestudio.com/delhi-me-ishara-puppet-festival/