नागपुर में 10 जनवरी से ‘ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला’

0
19

कला प्रतिनिधि, इंदौर स्टूडियो। बहुप्रतीक्षित ‘ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला एवं लोकनृत्य समारोह’ नागपुर में 10 से 19 जनवरी तक आयोजित होगा। दस दिनों के इस मेले में देश भर से आये दो सौ से अधिक नृत्य कलाकार अपनी नृत्य प्रस्तुतियां देंगे। मेले में 150 से अधिक हस्तशिल्प कलाकार अपनी सुंदर कलाकृतियां और वस्तुएं शो केस करेंगे। हर दिन शाम साढ़े छह बजे से रंग-बिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। यह जानकारी दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर की नव नियुक्त निदेशक श्रीमती आस्था गोडबोले कार्लेकर ने दी। वार्ता में सहायक निदेशक (कार्यक्रम) दीपक कुलकर्णी और प्रशासकीय अधिकारी दीपक पाटिल भी मौजूद थे। क्राफ्ट मेले का यह 31वां आयोजन: श्रीमती कार्लेकर ने बताया कि हस्तशिल्प मेले का यह 31 वां साल है। इसके प्रति नागपुर के लोगों की दिलचस्पी को देखते हुए व्यवस्थित तरीके से आयोजित किया गया है। एंट्री शुल्क 30 रूपये मात्र रखा गया है। पार्किंग की सुविधा देशपांडे सभागृह एवं आमदार निवास मेंउपलब्ध कराई गई हैं। 10 जनवरी की शाम साढ़े छह बजे मेले का शुभारंभ होगा। इसके साथ ही कला एवं संस्कृति के कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। 10 से 13 जनवरी तक प्रतिदिन शाम को साढ़े छह बजे से लोक और आदिवासी नृत्यों का भी प्रर्दशन होगा। इसमें मुख्य रूप से होजागीरी नृत्य (त्रिपुरा), मयुर, चरकुला (उत्तर प्रदेश), कालबेलिया (राजस्थान), मस्करात (पुडुचेरी), भांगड़ा (पंजाब) और गोटिपुआ (ओड़ीसा) के नृत्य प्रस्तुत किये जायेंगे।कई और रंगारंग कार्यक्रम होंगे: इसी तरह क्रमश:14 जनवरी को सांस्कृतिक कार्य संचालनालय, मुंबई द्वारा ‘महाराष्ट्राची लोकधारा’ की बहारदार प्रस्तुति, 15 जनवरी को SVK शिक्षण संस्था के दिव्यांग बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम,निकालस महिला महाविद्यालय द्वारा “कैनवास टू कैटवॉक” और संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्राप्त सुप्रसिध्द लोकगीत गायिका डॉ. श्रीमती शैलेश श्रीवास्तव, मुंबई द्वारा भारतीय पारंपरिक लोकगीत प्रस्तुत किये जायेंगे।16 से 19 जनवरी के दौरान घूमर / फाग (हरियाणा), सिद्धी धमाल (गुजरात), करकट्टम (तमिलनाडू), रऊफ (जम्मु कश्मीर) एवं अफिलो कुवो (नागालैंड) एवं सिंघी छाम / स्नो लॉयन (सिक्किम) जैसे लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां होंगी। आयोजन के दरम्यान कच्छी घोड़ी (राजस्थान) और बहुरूपी (राजस्थान) कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।देखने को मिलेगी बेहतरीन कलाकारी: आयोजन में पुरस्कार प्राप्त हस्त शिल्पकार के स्टॉल लगाये जायेंगे। जहां पर हैंड ब्लॉक प्रिंटिंग, एंब्रॉयडरी, जमदानी सूट, रंगकोटे साड़ी, बनारसी साड़ी, लेदर, मेटल क्राफ्ट, ज्वेलरी, पंजा दरी डोरमैट, जरी वर्क, मैट वेवींग, बेल मेटल, कश्मीरी आर्ट, चंदेरी साड़ी-सूट, चिकनकारी, फुलकारी, पंजाबी जुती, ड्राय फ्लावर, खुर्जा पौटरी, फर्नीचर, कारपेट, हैंडलुम, मंडला आर्ट पेंटिंग आदि बिक्री के लिये उपलब्ध होंगे। आगे पढ़िये – राहत साहब ने कहा था अभी फख़्र के काबिल नहीं लिखा – https://indorestudio.com/rahat-sahab-ne-kaha-tha/

LEAVE A REPLY