क्वालिटी फोटोग्राफ़ी कैमरों से ही संभव : सुश्री प्रीति मान

0
18

प्रवीण कुमार खारीवाल, इंदौर स्टूडियो। ‘आज की जनरेशन फोटोग्राफी की तरफ तेजी से बढ़ रही है। मोबाइल फोन इसकी बड़ी वजह है। मोबाइल फोन से इंस्टेंट वर्क किया जा सकता है लेकिन उम्दा क्वालिटी की फोटोग्राफी कैमरों से ही संभव है’। यह बात आर्ट एवं कल्चर की वरिष्ठ फोटोग्राफर प्रीति मान ने कही। वे स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के संवाद कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों से चर्चा कर रहीं थीं।फोटोग्राफर बने रहना कठिन काम: प्रीति जी ने कहा कि आज के दौर में फोटोग्राफर बनना आसान है लेकिन फोटोग्राफर बने रहना कठिन कार्य है। आपको बता दें निमाड़ के धामनोद की सुश्री मान ने ट्रैवलिंग के शौक के दौरान फोटोग्राफी को अपना करियर बना लिया। बीबीसी में आर्ट एवं कल्चर इवेंट की फोटोग्राफी और डॉक्यूमेंट्री शूट करते–करते सुश्री मान आज देश की जानी–मानी फोटोग्राफर बन गई हैं। आज फोटोग्राफ़ी के अवसर सीमित: मोबाइल जर्नलिज्म के सन्दर्भ में सुश्री मान ने कहा कि प्रिंट मीडिया में फोटोग्राफी के अवसर सीमित हो गए हैं जबकि ऑनलाइन या मोबाइल जर्नलिज्म में फोटोग्राफी का तेजी से और ज्यादा उपयोग हो रहा है। अब तो मीडिया संस्थानों में रिपोर्टरों को ही मोबाइल से फोटो-वीडियोग्राफी करना पड़ रही है लेकिन हमे मानना होगा कि रिपोर्टर का सेन्स ऑफ़ स्टोरी सिर्फ स्टोरी तक ही फोकस रहता है। अभी फोटोग्राफी पुरानी और नई तकनीक के बीच से गुजर रही है। आने वाला वक़्त तय करेगा कि बेहतर कौन है।महिला और पुरुष फोटोग्राफर में अंतर नहीं: सुश्री मान ने कहा कि महिला और पुरुष फोटोग्राफर में कोई अंतर नहीं रहता। उन्होंने भी पुरषों की भांति दीवारों और पेड़ों पर चढ़कर फोटोग्राफी की है और धक्के भी खाए हैं। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली में रहने के बावजूद उन्होंने मध्यप्रदेश में सिंहस्थ, ट्राइबल म्यूजियम भोपाल, भगोरिया जैंसे इवेंट कवर किए हैं। आने वाले दिनों में वे बाग़, चंदेरी, ओरछा, ग्वालियर जैंसे एतिहासिक महत्व के स्थानों पर फोटोग्राफी करने जायेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी कुछ माह में वे भोपाल में पोट्रेट फोटोग्राफी एग्जीबिशन करने जा रही हैं। इसी के साथ उनके करियर में देश के सैतालीस कलाकारों के डिटेल इंटरव्यू पर आधारित पुस्तक प्रकाशन का कार्य भी कर रही हैं। वेडिंग फोटोग्राफी में अच्छा स्कोप: उन्होंने कहा कि इन दिनों वेडिंग फोटोग्राफी में अच्छा स्कोप है। बड़े डिग्रीधारी युवा भी इस क्षेत्र में आ रहे हैं। उन्होंने फोटोग्राफी का मूलमंत्र सही समय, सही जगह, सही क्लिक को बताया। प्रारम्भ में स्टेट प्रेस क्लब की तरफ़ से सुश्री मान का कोषाध्यक्ष सोनाली यादव ने स्वागत किया। वरिष्ठ सहयोगी श्रीमती रचना जौहरी ने उनका परिचय दिया। वरिष्ठ पत्रकार मोहन नरवरिया, समीर खान, जितेन्द्र सिंह भाटिया एवं सुदेश गुप्ता ने स्मृति चिन्ह एवं मीडिया साहित्य भेंट किया। कार्टूनिस्ट गोविन्द लाहोटी ‘कुमार’ ने कैरिकेचर भेंट किया। अंत में मीना राणा शाह ने आभार व्यक्त किया। (इस रिपोर्ट के लेखक प्रवीण कुमार खारीवाल स्टेट प्रेस क्लब के साथ ही अभिनव कला समाज,इंदौर के अध्यक्ष हैं। पत्रकारिता के साथ ही कला और संस्कृति के संवर्धन के लिये निरंतर अपना योगदान दे रहे हैं।) आगे पढ़िये – जस्ट ए स्केप्स: चंडीगढ़ में शंकर एस. की नायाब कला प्रदर्शनी – https://indorestudio.com/just-a-scrapes/

LEAVE A REPLY