( योग मिश्र )। बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ उन्हें ज्ञानवर्धक मनोरंजन से रूबरू कराना भी ज़रुरी है। बाल रंग गतिविधियां यह कमी पूरी करती हैं। विशेषकर गर्मी की छुट्टियों में बाल नाट्य शिविर लगाये जाते हैं,
तब यह आशा बंधती है कि बच्चे अच्छा काम सीखने के साथ स्वस्थ्य मनोरंजन भी हासिल करेंगे। उनमें रचनात्मक ऊर्जा का संचार होगा। बेहतर इंसान बनने की काबलियत पैदा होगी। मगर आज बच्चों को जिस तरह का मनोरंजन उपलब्ध है, खेल के नाम पर बच्चे जो हिंसक और विध्वंस का खेल सीख रहे हैं, वो ना सिर्फ उनके लिये बल्कि समाज के लिये भी खतरनाक है।

बाल साहित्य की जगह अब टेलीविज़न
एक समय था जब बच्चों के लिए अच्छा और ज्ञानवर्ध्दक बाल साहित्य भरपूर उपलब्ध था । हमारे बचपन में टेलीविजन नही था तो सारी गर्मी की छुट्टियां हम चंदामामा, लोटपोट, लंबू-छोटू, चाचा चौधरी, चंपक, पराग जैसे अनेक बाल साहित्य पढ़-पढ़कर गुजारते थे । अपनी कल्पनाओं के अनुरूप हम अपने मस्तिष्क में पढ़ी गई कहानी के अनुरूप चित्र बुनते थे । आज एकता कपूर ने हमारी कल्पनाओं में कब्जा कर रखा है। उस दौर में घर-घर की कहानी और किताब जैसी बाल फिल्में भी बनती थी । आज भी अमीर खान जैसे कुछ लोग बच्चों के लिए कभी फिल्म बना देते हैं पर आज के दौर में हमने बच्चों के मनोरंजन को लगभग बिसरा ही दिया है या उन्हें अपना मनोरंजन खुद तलाशने स्वतन्त्र छोड़ दिया है ऐसे में वह विडियो गेम और कार्टून फिल्मों तक सीमित रह गया हैं । अब यह सोचने का विषय है कि हमारे बच्चों को ऐसे मनोरंजन दे क्या रहे हैं ? डोरेमान की उदंडता, कारक्रश, बम और खूनी संघर्षों से भरे विडियो गेम की बर्बर मानसिकता !

एक अच्छा इंसान बनाना भी ज़रूरी
हम सब अपने बच्चों को डाक्टर इंजीनियर बनाना चाहते है पर कितने अभिभावक हैं जो यह कह सकते हैं कि वे इसके अलावा अपने बच्चे को एक अच्छा इंसान भी बनाना चाहते हैं ? आज के इस मशीनी और पूंजीवादी युग के दनदनाते हुए इंजन में सब सवार होना चाहते हैं और हम अपने बच्चों को सिर्फ़ इस इंजन में कैसे सवार होना है, यही सीखा पा रहे हैं । हम यह भूल जाते हैं कि हमारी पहली प्राथमिकता अपने बच्चे को एक अच्छा इंसान, एक जिम्मेदार शहरी बनाने की भी उतनी ही है जितनी एक डॉक्टर या इंजीनियर बनाने की । बाल नाट्य शिविरों में बच्चे इंसानी ज़िदंगी, उसके दुख, दर्द से खेल-खेल में परिचित होते हैं। उनमें एक बेहतर इंसान बनने के गुण भी विकसित होते हैं। सबके साथ तालमेल बिठाकर काम एक टीम भावना से काम करते हैं, जिससे उनमें आपसी सहयोग और समाज में साथ-साथ रहने के गुण विकसित होते हैं। वीडियो: बाल नाटक-‘उल्टा-पुल्टा’ की रिहर्सल। निर्देशक गीतांजली
ग़लत मनोरंजन के ग़लत नतीजे
आज करियर की दौड़ में लगा बच्चा डाक्टर-इंजीनियर तो बन जाता है पर समाज या व्यक्ति के प्रति उसका व्यवहार सदैव हृदयहीन असंवेदनशील रहता है, ऐसे तमाम उदाहरण रोज हमारे सामने आते रहते हैं । समाज में लगातार घट रही बलात्कार की घटनाएँ ! महिलाओं के यौन उत्पीड़न की आ रही खबरें ! यह सब गलत मनोरंजन का परिणाम ही तो है । यहाँ मै ओशो की कही गई एक महत्वपूर्ण बात का उल्लेख करना चाहूंगा । ओशो ने कहा – ” बच्चा पैदा तो होता है ऐसा निर्मल हृदय लेकर जो सिर्फ़ प्रेम का प्यासा है लेकिन उसके पास ऐसा मस्तिष्क भी है । जिसे समाज अपने स्वार्थ से संस्कारित करता है क्योंकि उसका निर्मल प्रेम में पगा हृदय कभी न कभी समाज के खिलाफ बगावत करेगा और वह हमेशा अपने ही रास्ते पर चलेगा । फिर उसे सैनिक नहीं बनाया जा सकता । वह कवि बन सकता है, गायक बन सकता है, वह एक नर्तक भी बन सकता है किसी भी तरह का कलाकार बन सकता है लेकिन वह अपने आप कभी सैनिक नहीं बन सकता । क्योंकि वह पैदा तो प्रेम का हृदय लेकर हुआ था । हमारे समाज ने उसे बदला है उसमें घृणा भरकर उसके हृदय से प्रेम का रस खींच लिया है। ( योग मिश्र रायपुर के जाने पहचाने रंग निर्देशक और लेखक हैं)
( इंदौर स्टुडियो डॉट कॉम https://indorestudio.com/ कलाकारों और कला गतिविधियों की वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर आप अपनी कला गतिविधियों के वीडियो ,सूचनाएं ,खबरें indorestudio@gmail.com पर ई मेल कर सकते हैं। अपने शहर,कस्बे,गांव से जुड़े बेहतरीन कलाकारों और स्थानीय कला आयोजनों की जानकारियां, वीडियो, उपलब्धि हमसे शेयर कर सकते हैं। चुनिंदा नये,पुराने कलाकारों के काम को शो रील, शो केस कर सकते हैं। हम कला के उन्नयन, कलाकारों के हित और उनके काम के प्रचार,प्रसार के लिये सेवा भावना से बिना मानदेय यह काम कर रहे हैं। अगर आप भी हमारे साथ जुड़कर कलाकारों और कला आयोजनों के बारे में लिखना,पढ़ना चाहते हैं तो आपका स्वागत है। आप हमें अपने सुझाव भेज सकते हैं। अपने शहर, इलाके में इंदौर स्टुडियो के प्रतिनिधि की तरह काम कर सकते हैं। कलाकार विशेष पर वीडियो या फिल्म निमार्ण के लिये हमसे सहायता ले सकते हैं। -एडिटर,इंदौर स्टुडियो टीम)