17 गायकों ने प्रस्तुत किये पंचम दा के 55 सुपरहिट गीत

0
38

कला प्रतिनिधि, इंदौर स्टूडियो। संस्था ‘स्वरदा’ संगीत कार्यक्रमों में नित नए एवं अभिनव प्रयोग के लिए जानी जाती है। स्थानीय जाल सभागार में संस्था ‘स्वरदा’ ने एक साथ 17 गायक और गायिकाओं को लेकर आरडी बर्मन के 55 गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम की विशेषता यह थी कि सभी कलाकारों ने पूरे समय एकसाथ एक मंच पर बैठकर ये गीत प्रस्तुत किये। हम जानते ही हैं कि पंचम दा एक प्रयोगधर्मी संगीतकार रहे। उनका संगीत समय से बहुत आगे था। शास्त्रीय संगीत से लेकर पाश्चात्य शैली में रचे उनके गीत आज भी संगीत प्रेमियों को लुभाते हैं।इन गायक कलाकारों ने दी प्रस्तुति: इस अनूठी प्रस्तुति में जिन कलाकारों ने मिलकर मंच पर आरडी के गीत संगीत की शाम सजाई, उनके नाम हैं – सपना केकरे, नंदिनी कुलकर्णी, माला स्टीफन्स, नीता दास, स्मिता पानसे, मेघा अकर्ते ,पूनम झंवर, नीता पेंढारकर, सुमित्रा जोशी, प्रीति दुबे, रविन्द्र मराठे, योगेश विंझे, हेमंत जैन, आनंद घावटे, प्रबुद्ध कोठारी, अजीत श्रीवास्तव और प्रज्योत जोशी। इन गायकों ने आठ अलग स्लॉट्स में बांट कर गीत प्रस्तुत किये गये। हर तरह के गीतों का बिखरा रंग: कार्यक्रम की शुरूआत सचिन देव बर्मन के गीत ‘डोली में बैठाई के कहार’ से हुई। उसके बाद ‘यादों की बारात निकली हैं आज’ और ‘सारे के सारे गामा को लेकर गाते चले’ गीत प्रस्तुत किये। इसके बाद यह सिलसिला अलग-अलग मूड्स के विभिन्न गीतों को लेकर आगे बढ़ता गया। शास्त्रीय संगीत आधारित गीत, रोमांटिक गीत, सैड गीत, वेस्टर्न पैटर्न के गीतों के साथ राहुल देव बर्मन के संगीत की विशेषता की झलक दिखाते हुए यह कार्यक्रम ‘आती रहेंगी बहारे’ और ‘एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल’ गीत पर खत्म हुआ। कार्यक्रम का संचालन भी कलाकारों ने ही मिलकर बेहद दिलचस्प अंदाज़ में किया। आगे पढ़िये – अमृता की कहानी सुकर नम हुई आँखें – https://indorestudio.com/amrita-shergil-ki-kahani/

LEAVE A REPLY