कला प्रतिनिधि, इंदौर स्टूडियो। ओडिशा के राउरकेला में तीन दिवसीय नाट्य लेखन कार्यशाला संपन्न हुई। इसमें 25 युवाओं ने नाट्य लेखन का प्रशिक्षण लिया। यह कार्यशाला 7 से 9 अगस्त तक आयोजित हुई।सिखाई गईं लेखन की बुनियादी बातें: कार्यशाला में वरिष्ठ रंगकर्मी अभिराम दामोदर भडकामकर और आसिफ हैदर अली खान के साथ ही वरिष्ठ रंगकर्मी और लेखक आलोक शुक्ला ने भी युवाओं को नाट्य लेखन की बारीकियां सिखाई। लेखन के तौर-तरीकों से परिचित कराया। कार्यशाला में शामिल युवाओं ने भी नाट्य लेखन की इस कार्यशाला में अपनी लेखनी को धार दी और करीब एक दर्जन छोटे नाटकों का लेखन किया। तीन दिनों में ही पांच छोटे नाटक पूर्ण रूप से लिख लिए गए।
संगीत नाटक अकादमी का आयोजन: ये प्ले राइट वर्कशॉप संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित की गई। कार्यशाला में नाट्य लेखकों का संगीत नाटक अकादमी की तरफ से सम्मानित भी किया गया। बता दें कि अभिराम दामोदर भडकामकर मराठी रंगमंच का दिग्गज नाम है, जिन्होंने कई नाटकों का लेखन किया है। इसी तरह से आसिफ़ अली राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के इन दिनों सर्वाधिक सक्रिय नाटककार हैं। उन्होंने कई विशिष्ठ नाटकों से अपनी पहचान बनाई है। इसी तरह रीवा मध्य प्रदेश के वरिष्ठ रंगकर्मी आलोक शुक्ला GBS पैरालिसिस जैसी बीमारी के बावजूद नाट्य गतिविधियों में सक्रियता बनाये हुए हैं। सात नाटकों का संग्रह ख्वाबों के सात रंग, रंग संस्मरण एक रंगकर्मी की यात्रा, प्रकाशित हो चुके हैं। आगे पढ़िये –