सिने प्रतिनिधि, इंदौर स्टूडियो। जयपुर, राजस्थान के नवोदित कलाकारों ने शाहरुख कदीर खान लिखित और निर्देशित सत्या वेब सिरीज़ का निर्माण किया है। हाल ही में इसके सीज़न 3-4 का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। ट्रेलर को देखकर एक्शन सिरीज़ होने का एहसास होता है। सबसे बढ़कर स्थानीय स्तर पर इस सिरीज़ के प्रॉडक्शन का काम किया गया है। इसे परदे पर लाने का काम किया गया है। यह एक बड़ी बात है। आगे इस टीम को अपनी तरह के सिनेमा और उसमें स्थानीय कहानियों को लेकर निमार्ण पर विचार करना चाहिये। ताकि बॉलीवुड के सिनेमा से हटकर किये गये काम से एक अलग पहचान भी आगे बन सके। सिरीज़ में स्थानीय कलाकारों का अभिनय: असद पिक्चर्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले इस सिरीज़ में स्थानीय कलाकारों ने अभिनय किया है। एसएम प्रॉडक्शन्स की इस फ़िल्म के सह निर्माता नंदराम चौधरी, फ़िरोज़ ख़ान, आरे 14 आर्ट एंड वेलफेयर सोसायटी, अलसाना रंग थियेटर सोसायटी हैं।
फिल्म निर्माण के तकनीकी साथी: फिल्मांकन और एडिटिंग एसकेके की है। इसके आर्ट डायरेक्टर इलियास खान है। सिरीज़ के लिये संवाद मृणाल चोपड़ा ने लिखे हैं। रेहान कुरैशी, सत्य प्रकाश प्रजापत ने निर्देशन सहयोगी हैं। सहयोग वंदना गुप्ता और समन्वयन अर्श खान का है। लोकेशन सहयोगी आसिफ़ ख़ान हैं।परदे पर नज़र आयेंगे ये कलाकार: फिल्म में शाहरुख कदीर खान, मृणाल चोपड़ा, किशोर ठाकुर, जफर खान, इलियास खान, फिरोज खान, अपूर्वा जोशी, असलम कुरैशी, जितेंद्र सिंह नरूका, नंदराम चौधरी, सत्यप्रकाश प्रजापत, रेहान कुरैशी, सोहेल मोहम्मद, अर्श खान, राधिका खंडेलवाल, महेश योगी, मनोज, विनोद, पूजा अरोड़ा, रूपाली, गोपाल प्रसाद, गोपाल, दिव्या खूबचंदानी, नरेंद्र सिंह, हसीब खान, वंदना गुप्ता, देवेश, लकी, शिवम, विक्रम नरूका, फैजान खान, ईसार मखधूमी, शब्बीर खान और मगरज ने काम किया है। नीचे सिरीज़ का ट्रेलर लिंक। https://www.youtube.com/watch?v=JfBvHbgx56g