सीधी के सिद्धभूमि स्कूल में बाल नाट्य कार्यशाला शुरू

0
74

कला प्रतिनिधि, इंदौर स्टूडियो। सीधी के सिद्धभूमि इंटरनेशनल स्कूल पनवार में बच्चों की ग्रीष्मकालीन नाट्य कार्यशाला  1 मई से शुरू हो गई है। सिद्धभूमि स्कूल और इन्द्रवती नाट्य समिति के तत्वावधान यह कार्यशाला 15 मई तक जारी रहेगी।। कार्यशाला की शुरूआत विद्यालय के संचालक और प्राइवेट स्कूल एसोशिएसन बोर्ड के जिलाध्यक्ष इंजीनियर आर. बी. सिंह की उपस्थिति में हुई।रंगकर्म की विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण: कार्यशाला में बच्चों को खेल-खेल में रंगकर्म के साथ ही बहुत ही ज़रूरी बातों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। बच्चों को यह ट्रेनिंग कला के विभिन्न अनुशासनों में दक्ष कलाकर्मी सर्वश्री नीरज कुंदेर, रोशनी प्रसाद मिश्र, रजनीश कुमार जायसवाल, प्रजीत कुमार साकेत और प्रकाश प्रजापति देंगे। कार्यशाला का संयोजन आर्या सिंह द्वारा किया जा रहा है। कार्यशाला के निर्देशक रोशनी प्रसाद मिश्र हैं।कार्यशाला में क्या-क्या सीखेंगे बच्चे: कार्यशाला में अभिनय एवं आशु अभिनय, संगीत एवं लोकसंगीत, लोकनृत्य, योग एवं शारीरिक व्यायाम (तायकांडो), आवाज़ एवं संभाषण के साथ-साथ थिएटर गेम होंगे। कार्यशाला को लेकर स्कूली बच्चों में काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यशाला के शुभारंभ के अवसर पर बच्चों के साथ आर बी सिंह, रोशनी प्रसाद मिश्र, रजनीश जायसवाल, प्रजीत साकेत, प्रकाश प्रजापति, अनिल सिंह, आर्या सिंह और प्रतिभागी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY