सीधी में कल 10 जनवरी से विंध्य फ़िल्म फेस्टिवल का होगा शुभारंभ

0
201
इंदौर स्टूडियो, कला प्रतिनिधि। सीधी में 10 जनवरी यानी कल से विंध्य अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आयोजित हो रहा है। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। यह महोत्सव 12 जनवरी तक आयोजित होगा। इसमें बतौर मुख्य अतिथि अभिनेता यशपाल शर्मा अपनी राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हरियाणवी फीचर फ़िल्म ‘दादा लखमी’ के साथ महोत्सव में शिरकत कर रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार गिरिजा शंकर के साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय में हिंदी प्राध्यापक डॉ. एमके पांडेय भी महोत्सव में शामिल होंगे। महोत्सव के आयोजक इंजीनियर आरबी सिंह, डॉ. अनूप मिश्र, विवेक सिंह चौहान के साथ शहर के व्यवसायी महोत्सव की तैयारी में जुटे हुए हैं।
 ‘बाईसिकल डेज’ और ‘मनस्वी’ पहले और दूसरे दिन: फिल्म महोत्सव के निदेशक प्रवीण सिंह चौहान ने बताया, मध्यप्रदेश से दो बड़ी फीचर फिल्म ‘बाईसिकल डेज’ और ‘मनस्वी’ की स्क्रीनिंग पहले और दूसरे दिन होगी। अंतिम यानी तीसरे दिन फ़िल्म ‘दादा लखमी’ दिखाई जाएगी। महोत्सव में दिल्ली,पुणे,आगरा,भोपाल और इंदौर से दस से ज्यादा लघु फिल्मों के निर्देशक,अभिनेता हिस्सा लेंगे।
महोत्सव में शाम को विशेष कार्यक्रम: महोत्सव में प्रतिदिन शाम को विशेष कार्यक्रम होंगे। इनमें पहले दिन कवि सम्मेलन, दूसरे दिन यशपाल शर्मा के साथ उनके फिल्मी सफ़र और जीवन पर चर्चा और तीसरे दिन सभी अतिथियों के साथ ‘संस्कृति और सिनेमा: उत्तर से दक्षिण तक’ विषय पर बातचीत रखी गई है। उसके उपरांत समापन और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा। संयोजक नीरज कुंदेर ने बताया कि महोत्सव में आदिवासी लोक नृत्य, गीत और वाद्य की प्रस्तुति भी होगी। आदिवासी जीवन पर केंद्रित वृत्तचित्र का भी प्रदर्शन होगा। फेस्टिवल की वेबसाइट पर पंजीकरण कर निःशुल्क प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। महोत्सव स्थल पर भी निःशुल्क पंजीकरण की व्यवस्था रहेगी।

LEAVE A REPLY