सितार वादकों की तस्वीरों में मुस्कुराती दीपा तनवीर!

0
38

कीर्ति राणा, इंदौर स्टूडियो। पच्चीस सितार वादकों के (पोट्रेट) अपनी धुन बजाने में ध्यानस्थ थे और इनके बीच मुस्कुराती स्व. दीपा बंसोड़ को समर्पित श्वेत श्याम चित्रों वाला कैलेंडर। इस कैलेंडर का इंदौर की कला कुंभ आर्ट गैलरी में कलाकर्मी शुभा वैद्य ने विमोचन किया। कैलेंडर में शामिल सभी सितार वादकों के छायाकार इंदौर के जाने-पहचाने फोटोग्राफ़र तनवीर फारूकी हैं। उन्होंने इस कैलेंडर को अपनी पत्नी प्रोफेसर स्व. दीपा तनवीर के नाम पर समर्पित किया है। दीपा जी शहर की जानी पहचानी नृत्यांगना और संस्कृतिकर्मी थीं। उनका एक साल पहले लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। इस अवसर पर मौजूद अधिकांश लोगों में वो भी थे जो दीपा और तनवीर के प्रेम-विवाह के साक्षी रहे हैं। कैलाश सोनी की बनाई आर्ट गैलरी में प्रदर्शनी: कला कुंभ आर्ट गैलरी ख्यात फोटोग्राफर कैलाश सोनी (देवास) ने बनाई है। यह गैलरी यहां के सुखलिया क्षेत्र में हीरानगर पुलिस चौकी के सामने एमआर-10 सर्विस रोड, प्राइम केयर हॉस्पिटल के करीब मौजूद है। गैलरी में तनवीर फारुकी की लगाई गई प्रदर्शनी 10 नवंबर तक जारी रहेगी। इसे दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक देखा जा सकेगा। यह गैलरी शहर के लिये अपने आप में एक उपलब्धि है। सितार वादकों के श्वेत-श्याम छाया चित्र: गैलरी में देश के शीर्षस्थ सितार वादकों के श्वेत-श्याम छाया चित्र प्रदर्शित किये गये हैं। जिन कलाकारों की नुमाइश लगाई गई है उन्हीं कलाकारों के सीमित कैलेंडर संस्करण का विमोचन भी किया गया। तनवीर ने भारतीय संस्कृति, उत्सव, शास्त्रीय संगीत-नृत्य और पारंपरिक कलाओं पर आधारित फोटोग्राफी में अपने हुनर की वजह से अपनी ख़ास पहचान और जगह बनाई है।सितार नवाज़’ में शामिल हैं ये कलाकार: सितार नवाज़ नुमाइश में शामिल ख्यात कलाकारों के नाम हैं- बुद्धादित्य मुखर्जी, प्रेम जोशुआ, शाहिद परवेज, असद खान, अनुपमा भागवत, मीता, निशात खान, नयन घोष, मेहताब अली न्याजी, शुजात हुसैन खान, कार्तिक कुमार, पुरबयान चटर्जी, शुभेंदु राव, सिराज खान, शाकिर खान, नीलाद्री कुमार, संस्कृति वहाने और शहाना बैनर्जी। इन सभी के श्वेत श्याम पोर्ट्रेट देखते हुए कानों में सितारों की स्वर लहरियां सुनाई देने लगती है और यहीं पर तनवीर की फोटोग्राफी का कमाल है। उनके वर्षों से सहेजे और किये गये काम की तारीफ़ है। आगे पढ़िये – दीपा जी की याद का संदर्भ लेख – https://indorestudio.com/ab-yadon-me-indore-ki-shikshavid-aur-visushi-kalakar-pro-deepa-tanveer/

LEAVE A REPLY