नीरज कुंदेर, इंदौर स्टूडियो। सीधी के सिद्धभूमि इंटरनेशनल स्कूल में प्रस्तुति परक समर वर्कशॉप आयोजन किया गया। पंद्रह दिन की इस कार्यशाला में शामिल बच्चों को लोक गीत, नृत्य, अभिनय, योग, मार्शल आर्ट, आवाज़ एवं संभाषण और पारंपरिक खेलों की बुनियादी बातों का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला के समापन पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कवि शिवशंकर मिश्र रहे अतिथि: प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सिद्धभूमि इंटरनेशनल स्कूल और इंद्रवती नाट्य समिति के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीधी के वरिष्ठ साहित्यकार शिवशंकर मिश्र सरस रहे। लोकगीत प्रजीत साकेत, लोकनृत्य रजनीश जायसवाल, आधुनिक शैली नृत्य आर्या सिंह बघेल व शारीरिक व्यायाम का प्रशिक्षण प्रकाश प्रजापति द्वारा दिया गया। अभिनय और आवाज़ एवं संभाषण का प्रशिक्षण रोशनी प्रसाद मिश्र ने दिया। कार्यशाला के संयोजक आर्या सिंह और निदेशक रोशनी प्रसाद मिश्र रहे।
लोक गीतों की हुई सामूहिक प्रस्तुति: समापन कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत सामूहिक लोकगीतों की प्रस्तुति द्वारा किया गया । लोक वाद्यों के साथ गाये गये लोक गीतों का सभी ने आनंद लिया। टाटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन एवं सिद्धभूमि इंटर नेशनल स्कूल के डायरेक्टर इंजी. आर. बी. सिंह ने कार्यक्रमों के साथ ही आयोजकों के प्रयासों की सराहना की। अतिथियों के उद्बोधन के उपरांत प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
प्राचार्य श्री मैथ्यू ने भेजी शुभकामनाएं: कार्यक्रम की सफलता के लिये वाइस प्रिंसिपल पूर्ण चंद्रा बी. ने विद्यालय प्रबंधन, प्रशिक्षकों, अभिभावकों का आभार व्यक्त किया गया। जबकि विद्यालय के प्राचार्य बेनी मैथ्यू ने इस तरह के कार्यक्रमों के महत्व के महत्व को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। 15 दिवसीय कार्यक्रम का समन्वय शिक्षिका दीपा सिंह द्वारा किया गया। समापन समारोह का मंच संचालन अभिमन्यु सिंह द्वारा किया गया। https://indorestudio.com/