ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में ग्वालियर की 3 फ़िल्में प्रदर्शित

0
68

सिने प्रतिनिधि,इंदौर स्टूडियो। आगरा में तीन दिवसीय ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (जीटिफ़) का समापन हो गया। तीन से पांच नवंबर तक चले इस फेस्टिवल में भारत के विभिन्न राज्यों की फिल्मों के साथ ही इटली, इज़राइल, फ्रांस, अमेरिका, अफ्रीका, बांग्लादेश, ईरान जैसे देशों की फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। फिल्म समारोह में इस बार ग्वालियर की तीन फिल्मों की भी स्क्रीनिंग हुई। इन फ़िल्मों का चयन ग्वालियर के कलाकारों के लिये सौभाग्य की बात रही। यह फेस्टिवल ग्लैमर लाइव फिल्म्स एवं आईटीएचएम संस्थान, डॉ.बीआर अम्बेडकर विश्वविद्यालय द्वारा मिलकर किया गया। फेस्टिवल का यह पांचव साल रहा। कौन सी रहीं ग्वालियर की चयनित फ़िल्में: फेस्टिवल में ग्वालियर के तीन फिल्मकारों की फिल्मों को शामिल किया गया। शुभारंभ जितांक सिंह गुर्जर की फिल्म ‘बासन’ से हुआ। समारोह के अंतिम दिन ग्वालियर के कमल प्रॉडक्शन की फिल्म ‘डरपोक’ का प्रदर्शन हुआ। फिल्म का लेखन और निर्देशन एमजी सचिन ने किया है।पहली बार फिल्मी परदे पर सात्विका: फिल्म समारोह का समापन सृजन सारथी के बैनर तले बनी लघु फिल्म ‘व्हॉट अ बिग डील’ से हुआ। इस फिल्म का निर्देशन दीपमाला जगताप मुजुमदार ने किया है। फिल्म में पांच साल की सात्विका मुजुमदार ने अभिनय किया है। फिल्म की वो एक अकेली किरदार हैं। पहले ही प्रयास में इस फिल्म का चयन एक उपलब्धि ही कहा जायेगा।

LEAVE A REPLY