कला प्रस्तुतियों के साथ उज्जैन प्रेस क्लब मनाया गया विश्व रंगमंच दिवस

0
61

ऋषि योगी, इंदौर स्टूडियो। उज्जैन के प्रेस क्लब में कई संस्थाओं की मनभावन प्रस्तुतियों के साथ विश्व रंगमंच दिवस मनाया गया। साथ ही कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के द्वारा सभी उपस्थित मीडिया कर्मियों और कलाकारों को मतदान को लेकर शपथ दिलाई गई। बता दें कि 27 मार्च का दिन विश्व भर के कलाकारों और मीडिया से सम्बन्धित सृजनकर्मियों द्वारा विश्व शांति, प्रेम, अहिंसा, लोकतन्त्र और एक-दूसरे से बराबरी और अभिव्यक्ति की आज़ादी के संदेश के रूप में मनाया जाता है।कौन-कौन से हुए कार्यक्रम: कार्यक्रम में अंकुर रंगमंच समिति ने नाटक – ‘एक कुत्ते की मौत’ से प्रकृति संरक्षण मतदान जागरूकता का संदेश दिया। नृत्य में प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था डॉ. पल्लवी किशन के निर्देशन में होली पर नृत्य रूप में राधा-कृष्ण का नृत्य प्रस्तुत किया। सुंदरलाल मालवीय जी ने माच एवं कबीर भजन प्रस्तुत किया। प्रतिभा रघुवंशी के निर्देशन में कलाकारों ने होली नृत्य प्रस्तुत किया प्रतिभा परक नाट्य संस्था से गार्गी आचार्य, पार्श्व आचार्य ने नांदी पाठ प्रस्तुति दी। पुरुषोत्तम परमार जी ने जय-जय अवंतिका के गीत प्रस्तुत किए। बालमंच से श्री सतीश दवे जी के निर्देशन में नाती गीत प्रस्तुत किया। माचकार बाबूलाल देवड़ा ने होली गीत प्रस्तुत किया। सभी को मतदान को लेकर शपथ: कार्यक्रम में कलेक्टर महोदय  नीरज कुमार सिंह के द्वारा सभी को मतदान को लेकर शपथ दिलाई गई। इसमें उज्जैन प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री हाड़ा एवं वरिष्ठ रंगकर्मी श्री राजेंद्र चावड़ा, सुश्री मनीषा व्यास, श्री स्वामी मुस्कुराके, सुश्री पद्मजा रघुवंशी और पत्रकार साथी मौजूद थे। कार्यक्रम के निर्देशक हफीज खान ने बताया कलाकारों के लिए आज का दिन उनके जीवन का बहुत महत्वपूर्ण दिन रहता है । कलाकार जब मंच पर उतरता है तो जात-पात , ऊंच-नीच भुलाकर उतरता है। कार्यक्रम का संयोजन डॉ.अनुभव प्रधान ने किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री पाखुरी जोशी ने किया। https://indorestudio.com/  

LEAVE A REPLY