विंध्य फिल्मोत्सव के ‘लोक रंजन भ्रमण’ में विदेशी भी झूम उठे

0
11

कला प्रतिनिधि, इंदौर स्टूडियो। आदिवासी लोकगीतों ने ऐसा समा बांधा कि देसी मेहमानों के साथ ही विंध्य फिल्मोत्सव में आये इटली, स्‍वीडन के मेहमान भी झूमने लगे। देश के अलग-अलग राज्‍यों से आए फिल्‍मकार और आर्टिस्‍ट भी खुद को नहीं रोक पाए। लोक कलाकारों के साथ उन्‍होंने भी जमकर आनंद लिया। ग्राम बकवा में हुआ रंजन के साथ भ्रमण: इंद्रावति लोक कला ग्राम बकवा में यह माहौल बना। समापन के दिन सीधी में आये हुए अतिथियों के लिये यह लोक रंजन भ्रमण का कार्यक्रम था। इस दौरान गुदुम बाजा की गूँज के साथ ही आदिवासी श्रंगार रस के करमा गीत पर नाचकर मेहमानों का स्वागत करते रहे। बोल थे – ‘मजा मार ले दीवानी, जवानी आय गे रे’।कई प्रमुख अतिथि कार्यक्रम का हिस्सा बने: वैष्णवी गार्डन मेहमानों का जत्‍था बकवा ग्राम पहुंचा। इनमें जानी-मानी लेखिका गीताश्री, बॉलीवुड फिल्म निर्देशक अविनाश दास, बाल फिल्म निर्देशिका देवयानी अनंत, रैप स्टार अंकित, निलेश कुमार आदि मौजूद थे, जिनका टीका लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया।  इस दौरान नन्हे घासी, शिवानंद कोळ, कुसुम कली, किरण कली, लल्लू सिंह जैसे कलाकारों ने अपने समूह के साथ अहीर लाठी नृत्य, गोंड सैला नृत्य का प्रदर्शन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नन्हे घासी, रावेंद्र सिंह, छोटेलाल साकेत, बुद्धसेन यादव और बंशलाल घासी के संयोजन में प्रस्तुतियां हुई। इसके बाद करमा नृत्य, अहिराई लाठी नृत्य, चमरौहीं नृत्य की प्रस्‍तुति हुई। सभी लोक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्‍तुति दी और अतिथियों का मन मोह लिया। लोक कलाकारों की प्रस्तियां दिल छू गईं: इन प्रस्तुतियों ने ख़ासकर विदेशी मेहमानों का मन मोह लिया। प्रस्‍तुति देख सभी हतप्रभ थे। इस लोक भ्रमण कार्यक्रम में बतौर अतिथि इटली से आए क्रिस्टियानो इस्पसातो ने इंदौर और खैरागढ़ से आए युवा छात्रों और कलाकारों के साथ ठुमके लगाए। बैंगलोर से गौरी श्रीनिवास, कोलकाता से सोमनाथ मंडल और अवंतिका के अलावा और भी लोगों ने आनंद लिया। हमारी कलाओं से परिचय गौरव की बात: रोशनी प्रसाद और नीरज कुंदेर ने कहा कि विदेशी मेहमानों को लोककलाओं और कलाकारों से मुखातिब कराना उनके लिए और सीधी रंगमंच परिवार के लिए गौरव की बात है। प्रवीण सिंह चौहान ने कहा कि विदेशी मेहमान सीधी के आवभगत से काफी खुश हुए और जिलेवासियों का धन्‍यवाद किया। इन मनभावन प्रस्तुतियों के बाद मेहमानों ने पत्तल पर देसी ‘वन भोज’ का आनंद लिया और आदिवासी क्षेत्र के व्‍यंजनों का स्‍वाद चखा। मौके पर समाजसेवी डॉ अनूप मिश्रा, गौरव अवधिया, रजनीश जायसवाल, राकेश जायसवाल ने भी कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। आगे पढ़िये – नागपुर के क्राफ्ट मेले की नितिन गडकरी ने की सराहना – https://indorestudio.com/nagpur-me-orange-city-mela/

LEAVE A REPLY